रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

लड़का ने शादी करूंगा कह कर ले गया उड़ीसा,और वहां पर जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध,फिर ऐसा हुआ पढ़े पूरी खबर विस्तार से

 

● अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर कोतवाली पुलिस पेश की किशोर न्याय बोर्ड…..

Raigarh News रायगढ़ । आज दिनांक 05.03.2022 को थानाक्षेत्र में निवासरत महिला उसकी नाबालिग लड़की के साथ चक्रधरनगर में रहने वाले अमित (परिवर्तित नाम) द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । नाबालिग मामले में कोतवाली पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुये शीघ्र अपचारी बालक को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है ।

पीड़ित बालिका की महिला बताई कि पिछले साल रक्षा बंधन के दिन लड़की घर से कहीं चली गई थी जिसे खोजबीन कर रहे थे कि दूसरे ही दिन लड़की घर में फोन कर बतायी कि चक्रधरनगर का अमित बहला फुसला कर ओड़िशा भगा कर ले आया है । तब दोनों लड़का-लड़की को ओड़िशा से वापस लेकर आये । लड़की बतायी कि अमित शादी करूंगा कहकर बहला फुसला कर भगाकर ओडिशा ले गया था और जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया । लोक लाज एवं समाज के डर के भय से उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये और दोनों को समझाये कि आगे न मिले पर दिनांक 01 मार्च महाशिवरात्रि के दिन अमित घर के पास आया और नाबालिग लडकी को फिर भगाकर ले जाने वाला था जो घरवालों को देखकर भाग गया । लड़के के हरकतों परेशान हो गये हैं । लड़के के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी दिये गये आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 448/2022 धारा 363, 366, 376 IPC 4,6 Pocso Act का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

चाकू दिखाकर लोगों को डरा रहे दो युवकों पर कोतवाली पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

Raigarh News  थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा अपचारी बालक की पतासाजी के लिये स्टाफ चक्रधरनगर रवाना किया गय, स्टाफ द्वारा अपचारी को चक्रधरनगर क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना लाया गया । कोतवाली पुलिस अपचारी को आज ही किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है, जहां से विधि के साथ संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button