रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:  विधायक उमेश पटेल की पहल से छुहीपाली में नया ट्रासफार्मर : ग्रामीणों में हर्ष

विधायक उमेश पटेल को दिया धन्यवाद, माना आभार

Raigarh News:  नंदेली। पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल की पहल से विधानसभा क्षेत्र खरसिया के ग्राम छुहीपाली (ननसिया) में देवलास के पास ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम के लोगों में भारी हर्ष है। विदित हो कि मुख्य बस्ती में ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई होती है जिससे ग्रामीण जनों को पानी की समस्या से निजात मिला है ।

खरसिया विधायक उमेश पटेल जी से ग्राम छुहीपाली -ननसिया निवासी नवीन पटेल, प्रतिनिधि चिंतामणी पटेल, सुरेश पटेल, राधे पटेल, बाबूलाल पटेल, दीनदयाल पटेल एवं अन्य ग्राम वासी द्वारा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना देने के उपरांत विधायक उमेश पटेल ने विद्युत विभाग के अधिकारी बलराम साहू एवं संबंधितों को निर्देशित करते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए कहा, जिस पर विभाग द्वारा विधायक उमेश पटेल के निर्देश पर ग्रामवासियों के भावना के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगाये जाने पर ग्राम में अत्यंत हर्ष व्याप्त है । ग्रामीण जनों द्वारा अपने प्रिय विधायक जी को विशेष धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता व्यक्त की गई है वहीं बिजली विभाग वालों को भी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए साधुवाद कहा है।

Related Articles

Back to top button