रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh News: टीपाखोल डेम के पास हुआ लूटपाट…पुलिस ने मुख्य मार्गों की नाकेबंदी

Raigarh News: रायगढ़ कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के टीपा खोल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। हम आपको बता दें की लगभग तीन से चार बजे के करीब में अपनी वाहन से टिपाखोल घूमने आए दोस्तो से मारपीट कर उनकी स्विफ्ट डिजयर लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि डिजायर क्रमांक cg13BA5441 को लूटने के बाद आरोपी खरसिया की ओर भागे है। इधर दिनदहाड़े लूट की खबर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आने जाने वाले मुख्य रास्तो पर नाकेबंदी करने के साथ साथ संघन जांच शुरू कर दी है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आए है।