Raigarh News: 4 टन स्पंज आयरन की चोरी मामले में ट्रक ड्रायवर सहित सहयोगियों पर अपराध दर्ज

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 16.08.2022 को छातामुडा बाईपास चौंक रायगढ़ में रहने वाले आत्माराम यादव पिता श्री धूपचंद यादव उम्र 25 वर्ष थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके ट्रक क्रमांक CG 13 LA 9199 को *ड्रायवर मिलन दास* चलाता है । दिनांक 15.08.2022 को ट्रक में INDS Synergy महापल्ली से आयरन लोड हुआ था जिसे मां मणी पूंजीपथरा जाना था किन्तु उर्दना के आगे 18 नाला के पास रास्ते में ड्रायवर मिलन दास, बाबु शेख और उसके साथी अनिकुली सलम, रिपोज शेख , शनिकुल शेख और उसके साथियों के साथ मिलकर गाडी से लोड स्पंज आयरन चोरी किये । जब कम्पनी से फोन आया कि गाडी नही पहुंची है, तब भाईयों के साथ गाडी ढूंढते हुए उर्दना रोड़ में पहुंचे, जहां सभी मिले । ड्रायवर देखकर भाग गया, वहां मौजूद बाबु शेख कहने लगा कि हम माल का भरपाई कर देगें । गाडी को कम्पनी भेजे, तब पता चला कि 4,260 MT (टन) माल गाड़ी में कम था, जिसकी कीमत लगभग 1,75,000/- रूपये था । वाहन मालिक/रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर आरोपियों पर धारा 381, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।



