रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: कोतवाली पुलिस की जुआ रेड कार्रवाई: 52 पत्ती ताश के साथ 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹54,250 नकद बरामद

Raigarh News *01 सितंबर, रायगढ़* । बीती रात गस्त दौरान कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्यासा मैदान, आशीर्वादपुरम कॉलोनी में बिजली के खंभे के नीचे जुआ खेल रहे 10 व्यक्तियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार किए गए आरोपियों में* :
1. चंद्रशेखर डनसेना (20), निवासी बरभौना, थाना छाल
2. सचिन पटेल (20), निवासी झिंटीपाली, थाना भूपदेवपुर रायगढ़
3. सुरेंद्र सामंत (35), निवासी ढिमरापुर, थाना कोतवाली
4. रामप्रसाद सारथी (29), निवासी ढिमरापुर, थाना कोतवाली
5. भावेश वर्मा (30), निवासी श्रीराम नगर, रायपुर
6. राजकुमार चौहान (34), निवासी सराईपाली, पूंजीपथरा
7. भोज सिंह पटेल (33), निवासी पंझर, थाना कोतरारोड़
8. सुनील रात्रे (34), निवासी ढिमरापुर, थाना कोतवाली
9. आनंद कुमार राठिया (35), निवासी कुकरी चोली, थाना छाल
10. बसंत प्रधान (53), निवासी ओम साई राम हाइट्स, ढिमरापुर, थाना कोतवाली

Raigarh News इनके कब्जे से 52 पत्तों की ताश, एक प्लास्टिक की थैली और ₹54,250 नकद बरामद किया गया। यह कार्रवाई पुलिस की सजगता और कुशल नेतृत्व का परिणाम है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सफल जुआ रेड कार्रवाई में निरीक्षक सुखनंदन पटेल,एएसआई दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, आशीष महंत और हमराह स्टाफ शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button