रायगढ़ जिले में हुए दिल दहला देने वाली घटना, जिले के इस जगह पर हुआ ट्रिपल मर्डर, दल बल के साथ पहुंची पुलिस
Raigarh News रायगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चालहा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर मौजूद है।फिलहाल हत्या की वजह अभी सामने नही है। हत्यारा भी पुलिस पकड़ से बाहर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से बुजुर्ग महिला दूहती बाई(60)वर्ष उसकी नतनी अमृता बाई(15)वर्ष और बेटा अमृतलाल (30) वर्ष के साथ महुआ बीनने के लिए गांव से 1 किलोमीटर दूर एक झोपड़ी में दो तीन दिनो से रह रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की नयी घोषणाएं
Raigarh News : आज गांव के कोटवार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि तीनों की लाश रक्तरंजित हालत में झोपड़ी में पड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है। प्रथम दृष्टया अंदाजा लगाया जा रहा है कि अज्ञात हत्यारे ने पत्थर से वार कर तीनों की हत्या की है। फिलहाल पुलिस बल पतासाजी में जुटी हुई है।