रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

तमनार पुलिस की कार्रवाई में चोरी के 30 नग रोलर के साथ पकड़े गये 4 आरोपी

● *अपराध कायमी के चंद घंटों में सक्रिय सूचनातंत्र पर चोरी के पूरे माल समेत पकड़े गये आरोपीगण*….

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे चोर, बदमाश तथा लोहा, कबाड़ बेचने वालों पर अपने मुखबिर एवं स्टाफ लगाकर निगाह रखी जा रही है ।

कल दिनांक 18.08.2022 को जिंदल कंपनी के सिक्योरिटी सुपरवायजर विल्सन लकडा (उम्र 42 वर्ष) द्वारा थाना तमनार में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बुडिया में लगे Cross country Pipe Conveyor कोयला बेल्ट रोलर *कुल 30 नग कीमत 45,000रूपये* को अज्ञात चोर बीते सप्ताह चोरी कर लिया गया है जिस संबंध में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना प्रभारी के निर्देशन पर *अपराध क्रमांक 75/2022 धारा 379 IPC* पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी तमनार एसआई जी.पी. बंजारे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चोरी गये माल मशरूका की पतासाजी के लिये एक टीम बनाकर क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों एवं चोरी में संलिप्त आरोपियों से पूछताछ करने निर्देशित किया गया । पतासाजी के क्रम में तमनार पुलिस द्वारा लोहा चोरी में संलिप्तत होने की मुखबिर सूचना पर ग्राम बुडिया के राजेश परजा परजा को उसके गांव जाकर तलब कर कड़ी पूछताछ किया गया जिस पर राजेश परजा अपने भाई राकेश परजा, राजकुमार परजा एवं भतीजा अजय परजा के साथ 8 फरवरी की रात्रि जिंदल कंपनी के CCPC बेल्ट लाईन से लोहा के रोलर चोरी कर छिपाकर रखना बताया । जिस पर चारो आरोपी 1. राजेश परजा पिता मनोहर परजा उम्र 26 वर्ष 2. राकेश परजा पिता मनोहर परजा उम्र 30 वर्ष 3. राज कुमार परजा पिता मनोहर परजा उम्र 22 साल एवं 4. अजय परजा पिता अमरसाय परजा उम्र 22 वर्ष सभी निवासी ग्राम बुडिया थाना तमनार को हिरासत में लिया गया । आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी गई सम्पूर्ण संपत्ति को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Raigarh News:कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे के साथ प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक अरविंद पटनायक, कमलेश्वर सिंह राठिया, विनोद कुजूर, विनोद चंद्रा , हुकुमचंद सिदार की अहम भूमिका रही है ।

 

रायगढ़ से संबंधित ऐसे ही खबरो के लिए RGH NEWS से जुड़े रहे…

 

Related Articles

Back to top button