रायगढ़

Raigarh News: 26 अप्रैल को थी शादी, दूल्हा बनने से पहले युवक ने लगाई फांसी…

Raigarh News रायगढ़, 8 अप्रैल। जिस युवक की 28 अप्रैल को ब्याह होना था और शादी कार्ड भी छप चुका है। ऐसे में परिजनों द्वारा विवाह के लिए सामान नहीं लेने से दुखी होकर वह फांसी के फंदे पर झूल गया। यही नहीं, सुसाईड नोट में उसने मां-बाप से गलती के लिए माफी भी मांगी है। यह दुखद प्रसंग लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में थाना प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि लैलूंगा से तकरीबन 18 किलोमीटर ग्राम खार में रहने वाले प्रेमसागर पैकरा के 22 वर्षीय बेटे नेहरू उर्फ योगेश की शनिवार सुबह कमरे के सीलिंग पंखे के हुक में बंधे चुनरी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती लाश पाई गई। अपने छोटे बेटे निमेष को जगाने गए प्रेमसागर ने नेहरू को फांसी पर झूलते देख उसे जिंदा समझकर तत्काल लोगों की सहायता से उसे नीचे उतारा, तब तक उसकी जान निकल चुकी थी, ऐसे में दुखी पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी। प्रधान आरक्षक भेनानुस खेस ने मौका का जायजा लिया तो मृतक के पास से एक पत्र बरामद हुआ। पुलिस ने शोकाकुल पैकरा परिवार के सामने सुसाईड नोट को खोलकर देखा तो उसमें नेहरू ने अपने माता-पिता को सम्बोधित करते हुए लिखा था कि मुझे माफ करना, गलती हो गई। तदुपरांत, वर्दीधारी ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए परिजनों का बयान कलमबंद किया तो युवक की आत्महत्या की असल वजह सामने आ गई।

दरअसल, नेहरू का वैवाहिक रिश्ता समीपस्त ग्राम खम्हार की एक युवती के संग तय हुई और कुछ रोज के बाद यानी 28 अप्रैल को दोनों को दूल्हा-दुल्हन बनकर मंडप में फेरे लेने थे। नेहरू अपनी शादी को लेकर काफी खुश था। परिजनों ने निमंत्रण पत्र भी छपवा रखा है, लेकिन विवाह संबंधी सामान वगैरह नहीं खरीद पाने को लेकर नेहरू दुखी था। बीते शुक्रवार रात खाना खाने के बाद पैकरा परिवार ने बैठक करते हुए निमंत्रण पत्र बांटने की चर्चा भी की थी। इस दौरान नेहरू ने जब अपने पिता से वैवाहिक सामान नहीं लेने का कारण पूछा तो प्रेमसागर ने रकम की व्यवस्था न होने का हवाला देते हुए उसे चिंता मुक्त रहने की समझाईश भी दी थी। ऐसे में शादी की तैयारी में देरी होने की बात को लेकर नेहरू का परिजनों के साथ बहस भी हुआ।

घरवालों की नसीहत को अनसुना करने वाला नेहरू गुस्से में अपने कमरे गया और दूसरी सुबह फांसी के उसकी लाश मिली। मृतक के पास जब्त सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस प्रथमदृष्टया इसे खुदकुशी प्रकरण मानते हुए मर्ग कायम कर छानबीन में जुटी है।

 

Also read मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन साहू के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

 

 

*विवाह की खुशी को लगा मनहूसियत का ग्रहण*

 

Raigarh Newsशादी के 20 दिन पहले युवक की फांसी पर झूलती लाश मिलने की घटना से जहां पैकरा परिवार सदमे में है। वहीं, वधू पक्ष की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। कुंवारी बेटी के सुहागन बनने के पहले मंगेतर की मौत से लड़की के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। इसी तरह बेटे की बारात में शामिल होकर नाचने की बजाए उसकी अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार के महाशोक ने पैकरा परिवार की खुशियों पर मनहूसियत का ग्रहण लगा दिया है।

Related Articles

Back to top button