रायगढ़

Raigarh News: एक संवाद ’’खुशियों की राजदूत’’ स्वास्थ्य संगिनियों के साथ

Raigarh News: तमनार-जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा अपने सामाजिक सरोकारोें के सुनियोजित निर्वहन के लिए के लिए सदैव समर्पित रही है। क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, महिला सशक्तिकरण एवं खेल कला व सांस्कृतिक विकास के अनेक जनहितैशी विकास परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम संकल्प अभियान के अंतर्गत ’एक संवाद ’खुशियों की राजदूत’ स्वास्थ्य संगिनियों के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ संगिनियों के साथ संवाद व परिचर्चा कर उन्हें सर्वांगीण ग्रामीण विकास सुनिश्चित कर ग्रामीण रहवासियों के चेहरे मुस्कान लाने के लिए ’’खुशियों की राजदूत’’ निरूपित किया गया।

कार्यक्रम श्री छविनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक व यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य, श्री डी.के. भार्गव, कार्यकारी उपाध्यक्ष, लायलन व जन सम्पर्क विभाग, श्री आर.डी.कटरे, उपाध्यक्ष, श्री संजीव कुमार, प्रमुख जिप्ट, श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर एवं लाइफ कोच मेंटोर, सुप्र्रसिद्ध प्रेरक वक्ता व प्रशिक्षक श्री एस.नंद के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
ज्ञातव्य हो कि ’संकल्प अभियान’ के अंतर्गत जेपीएल तमनार में कार्यरत स्थानीय कर्मचारियों को जनमित्र बनाकर कौशल विकास कार्याें में संलग्न कर ग्रामीण विकास को साधने का संवेदनशील प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत क्रमशः ग्राम कसडोल में त्रैमासिक कारपेंटर व मसाज प्रशिक्षण, बांध प्रक्षेत्र के ग्राम राबो में प्लम्बर प्रशिक्षण एवं ग्राम रोडोपाली में प्रौ़ढ़ शिक्षा कार्यकम का संचालन किया जा रहा है। इस जनहितैशी अभियान से कौशल विकास को नया आयाम मिला है। उद्यमिता के क्षेत्र में एक स्वच्छ वातावरण निर्मित हुआ है। विकास योजनाएॅ जनमित्रकर्मचारियों के माध्यम से जरूरतमंद आम नागरिकों तक पहॅुच संभव हुआ है। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने अपने अपने स्तर पर ग्रामीण विकास का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री छविनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक जेपीएल तमनार ने अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में कहा कि ’संकल्प अभियान’ ग्रामीण विकास के क्षेत्र मील का पत्थर साबित होगा। इस अभियान के माध्यम से संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों सामाजिक सरोकार के साथ अपने उत्तरदायित्व बोध सुनिश्चित होगा। श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि जेपीएल तमनार जेएसपी फाउण्डेशन के माध्यम स क्षेत्रीय विकास में सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती रहेगी। वहीं प्रेरक वक्ता श्री एस.नंद ने कहा कि ’संकल्प अभियान’ कर्मचारियों को जनमित्र बनकर आम जनमानस को जीवन के रंग, खुशियों के संग जीने की कला सिखाती है। ’संकल्प अभियान’ छोटे छोटे प्रयासों से ग्रामीणों के चेहरे में मोहक मुस्कान लाने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम के दौरान श्री राजेश रावत, श्रीमती शीतल पटेल के साथ स्वास्थ्य संगिनियॉ एवं टीम सीएसआर के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री ऋषिकेश शर्मा ने समस्त अतिथियों को उनके सक्रिय सहयोग व उपस्थिति के लिए आभार ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button