Raigarh News: रायगढ़ में हाइवा की ठोकर से विवाहिता की हुई मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Raigarh News छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में एक विवाहिता की मौत हो गई। हादसे में विवाहिता के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं घटना के बाद आसपास रहने वाले आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, विवाहिता खेलकुमारी (26) को उसका पिता ससुराल छोड़ने स्कूटी पर लेकर जा रहा था। इसी दौरान नंदेली रोड पर हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही विवाहिता खेलकुमारी की मौत हो गई और उसके पिता अमिलाल महंत गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुसराल जा रही थी विवाहिता
कोतरा रोड थाना क्षेत्र के सरडामाल निवासी खेलकुमारी को उसके पिता ससुराल छोड़ने नवागांव जा रहे थे। तभी यह घटना नंदेली तिराहा के पास घटित हुई। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।
आरोपी हुआ फरार
घटना के बाद हाइवा क्रमांक सीजी 13 एपी 9687 का चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना में घायल अमिलाल के पैर में गंभीर चोट पहुंची, जिससे गंभीर हालत में इलाज के लिए केजीएच में ले जाया गया है।
ग्रामीण जता रहे विरोध
Raigarh Newsबताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी थी और मौके पर चक्काजांम कर जमकर विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है और ग्रामीणों को समझाइश दिया जा रहा है।