Raigarh News: 20 बरस से नेत्रहीन की जिंदगी जी रही महिला ने खिड़की में लगाई फांसी

Raigarh News रायगढ़, 29 दिसंबर। गुजरे 20 बरस से आंख की रोशनी जाने के बाद अंधेरा जीवन जीने वाली एक अधेड़ विवाहिता ने अपने घर के खिड़की में फांसी लगाते हुए अपनी जान गंवा दी। दो रोज के बाद महिला की आंख का ऑपरेशन होना था। यह दुखद घटना शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोईरदादर इलाके स्थित संजय नगर बैंक कॉलोनी के बंगाली मोहल्ले में मंगलवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कंचन शाह पति कनक शाह (50 वर्स) की लाश उसके मकान की खिड़की में बंधे रस्सी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती पाई गई। बताया जाता है कि कंचन को आंख की रोशनी की परेशानी होने के कारण विगत 20 साल से कुछ नहीं दिखता था। ऊपर से वह शुगर पीड़ित भी हो गई थी। वहीं, 2 फिन के बाद उसकी आंख का ऑपरेशन होना था।
Read more:Raigarh News: ट्रैक्टर से भिड़ी स्कूटी, नाबालिग युवक की मौत, दोस्त जख्मी
मंगलवार दोपहर शाह परिवार कंचन को घर में छोड़कर कहीं गए थे। शाम लगभग 6 बजे जब उनकी घरवापसी हुई तो कमरे का नजारा देख एकबारगी उनकी रूह तक कांप उठी, क्योंकि कंचन खिड़की में रस्सी के फंदे पर झूल रही थी। बदहवास परिजनों ने मौके की नजाकत को भांप इसकी सूचना पुलिस को दी।। वर्दीधारियों के पहुंचने पर फांसी से नीचे उतारकर महिला को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
Raigarh News: आशंका है कि शारीरिक अस्वस्थता के कारण जीवन से मोहभंग होने पर विवाहिता ने ऐसा आत्मघाती कदम अख्तियार किया है। फिलहाल, बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शाह परिवार को अंतिम संस्कार के लिए लाश सौंपने वाली चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कासिम करते हुए जांच पड़ताल कर रही है।



