Raigarh News: 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित

Raigarh News रायगढ़, 16 नवम्बर2023/ छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत मतदान दिवस 17 नवंबर को संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने रायगढ़ जिले के सभी शासकीय, अद्र्धशासकीय, निजी संस्थानों/औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए है।
Read more: Raigarh News: वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी 17 नवंबर को मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी
Raigarh News कलेक्टर श्री गोयल ने जिले के सभी प्राइवेट संस्थानों से अपील करते हुए कहा है कि अपने संस्थान में कार्यरत श्रमिकों को मतदान दिवस 17 नवम्बर को सवेतन अवकाश प्रदान करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री गोयल ने ऐसे सभी मतदाताओं से कहा कि किसी भी संस्थान में मतदान हेतु अवकाश प्रदान न करने की स्थिति में जिला प्रशासन की हेल्प लाईन नंबर 1950 में कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते है। ऐसा कोई भी व्यक्ति या संस्थान किसी भी मतदाता को मतदान करने से रोकता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।



