रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

फेसबुक फ्रेंड महिला को बताया अविवाहित और शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, चक्रधरनगर थाने में FIR

Raigarh News : *रायगढ़* । द‍िनांक 12.03.2022 को थाना कोतवाली में थानाक्षेत्र की महिला लोचननगर चक्रधरनगर क्षेत्र में रहने वाले सुदीप तिर्की के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी । पीड़‍ित महिला द्वारा आरोपी सुदीप तिर्की द्वारा ग्राम रेगड़ा एवं अन्य स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाना बताई, महिला का कथन लिपिबद्ध कर घटनास्थल थाना चक्रधरनगर का होने से पीड़‍िता का आवेदन पत्र एवं कथन थाना चक्रधरनगर भेजा गया, जहां आरोपी के विरूद्ध धारा 376 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

 

 

महिलाओं के मान-सम्मान से ही होती है हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान:मुख्यमंत्री श्री बघेल

Raigarh News:  पीड़‍ित महिला बताई कि वर्ष 2018 में फेसबुक के माध्यम से सुदीप तिर्की से परिचय हुआ वह मोबाईल नम्बर लिया और दोनो बात करते थे । सुदीप पसंद करने लगा शादी करने बोला और स्वयं को अविवाहित बताया था । उसके बाद दोनो साथ में घूमना फिरना किये । नवम्बर 2018 में सुदीप रेगडा रेलवे लाईन की ओर घूमने ले जाकर मना करने के बावजूद शारीरिक संबधं बनाया फिर वह कई बार शारीरिक संबधं बनाया । सुदीप तिर्की ITI का टीचर है उसका ट्रांसफर चिरमिरी कोरिया हो गया । वहां भी ले जाकर अपने रूम मे शारीरिक संबधं बनाया, जब सुदीप के पहले से शादीसुदा होने की जानकारी हुई तो सुदीप बोला कि तुम्हारे साथ ही रहूंगा पर अब साथ रखने से टालमटौल कर रहा है । दिनांक 09/03/2022 को उससे बात करने चिरमिरी पहुंची तो गई तो वहां सुदीप की पत्नी गाली गलौच धक्का मुक्की की और सुदीप तिर्की रखने से साफ इंकार कर द‍िया ।p

Related Articles

Back to top button