रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: 14 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से जिला ग्रंथालय में होगा कैरियर गाइडेंस सेशन

Raigarh News

Raigarh News रायगढ़, 12 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल से जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जिला ग्रन्थालय में कैरियर गाइडेंस सेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी छात्रों से रूबरू होकर अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स दे रहे है। इसी क्रम में आगामी शुक्रवार 14 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी श्री युवराज मरमट छात्रों के बीच होंगे। जहां वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मार्गदर्शन देंगे।

Read more: Raigarh News: पूंजीपथरा पुलिस की ग्राम तुमीडीह और भूईकुरी में शराब रेड कार्यवाही, 3 आरोपियों से 30 लीटर महुआ शराब जब्त
Raigarh News उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा की विशेष पहल पर रायगढ़ जिला में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी एवं रोजगार के अवसरों के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं कोचिंग कक्षायें जिला ग्रंथालय रायगढ़ में संचालित किए जा रहे हैं, इसके साथ ही वर्तमान में जिला ग्रंथालय रायगढ़ में पीएससी की कोचिंग कक्षायें भी संचालित हो रही हैं। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर व प्रतियोगी माहौल प्रदान किया जा सके। इस कार्यक्रम के तहत पिछले हफ्ते जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्दर यादव ने छात्रों का मार्गदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button