Raigarh News: छत्तीसगढ़ मे फिर बदला मौसम, रायगढ़ सहित इन जिलों में हो सकती है बारिश

Raigarh News रायगढ़ : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। रायपुर और आस-पास के इलाकों में तेज आंधी तूफ़ान भी आया और कई इलाकों हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही पांच दिनों का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश अधिकांश स्थानों में तेज अंधड़ चलने की संभावना हैं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना भी जताई गई है।
Read more: Vladimir Putin: 5वीं बार राष्ट्रपति चुने गए व्लादिमीर पुतिन, रिकॉर्ड जीत हुई हासिल
Raigarh News 18 मार्च को भी बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, कबीरधाम सहित कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बादल गरजने की संभावना है। 19 और 20 मार्च को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, बारिश से तापमान में कमी के आसार भी हैं।