Raigarh News: 12 नवंबर को खरसिया विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत

Raigarh News: प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी कार्य योजना बनाने में लग गई है आगामी 12 तारीख को भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जी का आगमन खरसिया विधानसभा में हो रहा है रवि भगत जी का कार्यक्रम मंडल स्तरीय होने वाला है जिसमें वह मंडल स्तर पर जाकर विधानसभा के पोलिंग बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे एवं 1 बूथ 20 यूथ की समीक्षा करेंगे एवं मंडलों की बैठक लेकर अभी तक जो भी संगठनात्मक कार्य हुए हैं उसकी भी समीक्षा करेंगे प्रदेश अध्यक्ष के साथ भाजयुमो जिला प्रभारी सह प्रभारी भाजयुमो के जिला अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी मंडल की बैठकों में उपस्थित रहेंगे रवि भगत जी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात यह प्रथम आगमन है जिसको लेकर युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और सभी युवा अपने-अपने मंडल में स्वागत और कार्यक्रम की कार्य योजना बनाने में लग गए हैं रवि भगत जी का कार्यक्रम दिनभर खरसिया विधानसभा के मंडलों में रहेगा कार्यक्रम का शुभारंभ सुपा मंडल से होगा सुपा मंडल में बाइक रैली के माध्यम से उनका स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात रायगढ़ ग्रामीण पश्चिम मंडल में रवि भगत जी का आगमन होगा रायगढ़ पश्चिम मंडल के बाद चपले मंडल में चपले चौक पर उनका स्वागत व बैठक किया जाएगा उसके बाद जोबी मंडल में बैठक और स्वागत कार्यक्रम रखा गया है जोबी के बाद महाका मंडल के तिऊर में भव्य स्वागत एवं बैठक होगा उसके पश्चात समापन खरसिया नगर मंडल में बैठक के उपरांत होगा रवि भगत जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से रायगढ़ जिले के युवाओं में एक अलग ऊर्जा का ही संचार हो उठा है!!…



