रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: सत्यनारायण बाबा जी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

Raigarh News:  *रायगढ़, 30 जनवरी* । सोशल मीडिया पर श्री सत्यनारायण बाबा जी के संबंध में अत्यंत आपत्तिजनक, अशोभनीय एवं निंदनीय टिप्पणी करने वाले युवक पर रायगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर *आरोपी सरोज रात्रे पिता राम लकेश्वर रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी सलिहाभांठा थाना उरगा जिला कोरबा* को कोरबा पुलिस के सहयोग से कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Read More: Cg Current News: रायपुर में धान खरीदी पर डिजिटल निगरानी, अब नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा और गड़बड़ी में लगेगी रोक

► घटना को लेकर पुलिस को लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें उल्लेख था कि फेसबुक अकाउंट “Soozoo” नामक आईडी से श्री सत्यनारायण बाबा जी को लेकर आपत्तिजनक वीडियो/पोस्ट किया गया है। मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री शशि मोहन सिंह के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी कोतरारोड़ को अपराध पंजीबद्ध करने एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के परिपालन में थाना कोतरारोड़ एवं साइबर थाना द्वारा संयुक्त रूप से *अपराध क्रमांक 29/2026 धारा 353, 299 भारतीय न्याय संहिता* के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

► साइबर एक्सपर्ट टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर एक टीम तत्काल कोरबा रवाना की गई, जहां कोरबा पुलिस के सहयोग से आरोपी सरोज रात्रे को धर दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से सोशल मीडिया पर अवांछित सामग्री शेयर करने में प्रयुक्त विवो मोबाइल फोन जप्त किया गया है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में प्रकरण की विस्तृत विवेचना जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका पर भी विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

► वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि *”जिले में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री का प्रचार-प्रसार करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।”*

Read More:  Supreme Court UGC: क्या है UGC के नए नियम जिस पर हो रहा बवाल, पढ़े इस विषय पर Sc के निर्धारित किए गए पांच मुद्दे

► एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में इस संवेदनशील प्रकरण का शीघ्र पटाक्षेप किया गया, जिसमें थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज सहित थाना कोतरारोड़ एवं साइबर थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button