Raigarh News: श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर किरोड़ीमल नगर पहुंचे विधायक उमेश पटेल

Raigarh News: किरोड़ीमल नगर |
नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर वार्ड क्रमांक 09 में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिवस एवं सुदामा चरित्र कथा के पावन अवसर पर धार्मिक वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस शुभ अवसर पर विकास शर्मा एवं मनीष शर्मा जी के परिवार द्वारा आयोजित कथा में छत्तीसगढ़ राज्य शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश नन्दकुमार पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक उमेश पटेल के नगर आगमन पर आयोजकों एवं श्रद्धालुओं ने आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने व्यासपीठ पर पहुंचकर कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया और नगरवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विधायक पटेल ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन समाज को संस्कार, सद्भाव और सेवा का संदेश देते हैं। सुदामा चरित्र हमें सच्ची मित्रता, भक्ति और विनम्रता का मार्ग दिखाता है, जिसे जीवन में अपनाने की आवश्यकता है।
कथा के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे नगर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बना रहा। आयोजन को सफल बनाने में आयोजक परिवार सहित नगरवासियों का विशेष योगदान रहा।



