Raigarh News: SSP का सख्त संदेश अब रायगढ़ मै अवैध कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

Raigarh News: *रायगढ़, 28 जनवरी* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री शशि मोहन सिंह के जिले का पदभार ग्रहण करने के पश्चात मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं जुआ के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के परिपालन में आज लैलूंगा एवं जूटमिल पुलिस द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है।

इसी क्रम में कल दिनांक 27/01/2026 को थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में ग्राम कुंजारा बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर भेखराम यादव निवासी सिहारधार एवं रूपसिंह सिदार को पकड़ा गया। मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के कब्जे से 4.277 ग्राम गांजा कीमती लगभग 32,000 रुपये, एक मोबाइल फोन एवं 420 रुपये नकद गवाहों के समक्ष जब्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध थाना लैलूंगा में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरधारी साव, एएसआई परमेश्वर गुप्ता, आरक्षक संतराम निषाद एवं गोविंद बनर्जी शामिल रहे।
वहीं अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लैलूंगा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर सिहारधार निवासी सकीरतन यादव पिता पुस्तम यादव उम्र 42 वर्ष को पाकरगांव जंगल रोड के पास बिना नंबर प्लेटिना मोटरसाइकिल में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु प्रतीक्षा करते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 45 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 4,500 रुपये एवं मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही की गई है।
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम अमलीपाली में अजय रात्रे पिता झुमुक रात्रे उम्र 33 वर्ष के घर रेड कार्रवाई की गई, जहां आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब (कीमत लगभग 2,000 रुपये) जब्त की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी घर पर शराब संग्रहित कर बिक्री कर रहा है।

इसी तरह कल दिनांक 27/01/2026 को लैलूंगा पुलिस ने नहरपारा रोड किनारे स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते तीन जुआरियों—अलिम खान, अंकित सारथी एवं उमेश बढ़ाई को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके कब्जे से 1,480 रुपये नगद एवं 52 पत्ती ताश जब्त कर थाना लैलूंगा में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
➡️ अपील/संदेश: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं जुआ जैसे अपराधों में लिप्त तत्वों के विरुद्ध आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा। ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



