रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी सौगात

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन

Raigarh News:  *रायगढ़, 28 जनवरी 2026/* साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और आम नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर से प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें रायगढ़ जिला भी शामिल है। इस अवसर पर पुलिस हाउसिंग बोर्ड अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भी वर्चुअली लोकार्पण किया गया।

Read More:  Raipur Drug Case: रायपुर एयरपोर्ट पर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स पकड़ाया! 25 लाख की कोकीन के साथ नाइजीरियन युवक गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव श्री विकास शील तथा पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिबन काटकर साइबर थाने का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रोजनामचा दर्ज कर साइबर थाना संचालन का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में पूर्व से संचालित साइबर सेल का उन्नयन कर साइबर थाना स्थापित किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री नासिर खान की नियुक्ति के साथ 16 प्रशिक्षित स्टाफ पदस्थ किए गए हैं। आवश्यकता के अनुसार भविष्य में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड एवं डिजिटल अपराध वर्तमान समय की गंभीर चुनौती बन चुके हैं, ऐसे में साइबर थाना स्थापित होने से अपराधों की विवेचना में तेजी आएगी तथा पीड़ितों को शीघ्र राहत एवं न्याय मिल सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा साइबर फ्रॉड से जुड़े अनुभव साझा किए गए तथा नागरिकों को सतर्क रहने, डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने एवं साइबर जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में रायगढ़ के पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, नगर निगम सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, पार्षद श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री सुरेश गोयल, श्री अक्षय कुलदीप, श्री पवन शर्मा, श्री सुभाष पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (साइबर सेल) श्री अनिल विश्वकर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा, डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी, श्री उत्तम प्रताप सिंह, श्रीमती साधना सिंह, मीडिया प्रतिनिधि, साइबर थाना का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रायगढ़ पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी साइबर अपराध की सूचना तत्काल साइबर थाना अथवा पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर नुकसान से बचा जा सके। जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी सौगात*

➡️ *माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन*

➡️ *पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से हुआ कार्यक्रम, उप मुख्यमंत्री जी, मुख्य सचिव सर एवं डीजीपी सर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित*

➡️ *एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने दर्ज किया रोजनामचा*

➡️ *एसएसपी बोले—नए साइबर थाने से विवेचना कार्यों में आएगी तेजी, पीड़ितों को शीघ्र मिलेगा न्याय*

—00—

*रायगढ़, 28 जनवरी 2026/* साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और आम नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर से प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें रायगढ़ जिला भी शामिल है। इस अवसर पर पुलिस हाउसिंग बोर्ड अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भी वर्चुअली लोकार्पण किया गया।
पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव श्री विकास शील तथा पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिबन काटकर साइबर थाने का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रोजनामचा दर्ज कर साइबर थाना संचालन का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में पूर्व से संचालित साइबर सेल का उन्नयन कर साइबर थाना स्थापित किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री नासिर खान की नियुक्ति के साथ 16 प्रशिक्षित स्टाफ पदस्थ किए गए हैं। आवश्यकता के अनुसार भविष्य में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड एवं डिजिटल अपराध वर्तमान समय की गंभीर चुनौती बन चुके हैं, ऐसे में साइबर थाना स्थापित होने से अपराधों की विवेचना में तेजी आएगी तथा पीड़ितों को शीघ्र राहत एवं न्याय मिल सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा साइबर फ्रॉड से जुड़े अनुभव साझा किए गए तथा नागरिकों को सतर्क रहने, डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने एवं साइबर जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में रायगढ़ के पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, नगर निगम सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, पार्षद श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री सुरेश गोयल, श्री अक्षय कुलदीप, श्री पवन शर्मा, श्री सुभाष पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (साइबर सेल) श्री अनिल विश्वकर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा, डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी, श्री उत्तम प्रताप सिंह, श्रीमती साधना सिंह, मीडिया प्रतिनिधि, साइबर थाना का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read More:  The Kerala Story 2 Goes Beyond: द केरल स्टोरी 2 का मोशन पोस्टर आउट, इस दिन थिएटर में होगी रिलीज

रायगढ़ पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी साइबर अपराध की सूचना तत्काल साइबर थाना अथवा पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर नुकसान से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button