Raigarh News: कोड़ातराई में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल में फहराया तिरंगा, स्वच्छ भारत–स्वस्थ भारत का दिया गया संदेश

Raigarh News: कोड़ातराई | रायगढ़ देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोड़ातराई में देशभक्ति, उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी से परिपूर्ण भव्य समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में सुबह से ही राष्ट्रप्रेम का माहौल देखने को मिला

समारोह में मुख्य अतिथियों, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) के अध्यक्ष द्वय, पहल समिति के सदस्यगण, सरपंच एवं पंचगण, पूर्व SMDC अध्यक्ष एवं सदस्य, साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक, व्याख्याता, कार्यालयीन कर्मचारी, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*गरिमामयी माहौल में हुआ ध्वजारोहण*
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान के साथ पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। उपस्थित अतिथियों ने संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए लोकतंत्र और गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला।
*छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन*
ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, समूह नृत्य, कविता पाठ एवं प्रेरक भाषणों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की एकता, अखंडता, विविध संस्कृति और वीर जवानों के बलिदान को प्रभावी रूप से दर्शाया। दर्शक दीर्घा तालियों से गूंज उठी और माहौल भावनात्मक हो गया।
स्वच्छ भारत अभियान को लेकर ठोस पहल
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह की सबसे बड़ी खासियत स्वच्छता अभियान रही।
विद्यालय प्रबंधन एवं SMDC सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र के लिए नि:शुल्क डस्टबिन (कूड़ेदान) का वितरण किया गया, ताकि स्वच्छता को केवल नारे तक सीमित न रखकर व्यवहार में लाया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि—
स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। बच्चों को शुरू से ही स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाना जरूरी है, ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
*समाज और विद्यार्थियों को मिला प्रेरणादायक संदेश*
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान के मूल्यों, शिक्षा की भूमिका और सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण शिक्षित, अनुशासित और स्वच्छ सोच वाले नागरिकों से ही संभव है।

*सफल मंच संचालन और आभार प्रदर्शन*
पूरे कार्यक्रम का सशक्त मंच संचालन
व्याख्याता श्रीमती ललिता पटेल एवं आकांक्षा नैगाइच द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर व्याख्याता एम.एल. गुप्ता ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
*गणतंत्र दिवस ने दिया नई ऊर्जा का संदेश*
कोड़ातराई में आयोजित यह समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि इसने विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ, जागरूक और सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया।
गणतंत्र दिवस का यह आयोजन क्षेत्र में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।



