Raigarh News: टपरिया बॉर्डर पर ट्रांसपोर्टर्स के बीच हिंसक झड़प, रायगढ़ के वाहन मालिकों पर जानलेवा हमला

Raigarh News: रायगढ़।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टपरिया बॉर्डर पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब उड़ीसा के ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों द्वारा रायगढ़ टेलर यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। इस घटना में यूनियन के संरक्षक सतीश चौबे, प्रभा शाही, सुभाष पांडे, शंकर अग्रवाल सहित अन्य सदस्य प्रभावित बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर्स ने पहले मिर्ची स्प्रे से रायगढ़ के ट्रांसपोर्टरों के चेहरे पर हमला किया, जिसके बाद हथियारों से लैस होकर जमकर मारपीट की गई। इस हिंसक झड़प में रायगढ़ के कई ट्रांसपोर्टर्स घायल हो गए हैं।

घटना की खबर फैलते ही रायगढ़ टेलर यूनियन में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में रायगढ़ के वाहन मालिक टपरिया बॉर्डर की ओर रवाना हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तमनार पुलिस तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई
फिलहाल टपरिया बॉर्डर पर भारी तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।



