Raigarh News: लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने रायगढ़ में चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर कर रहे प्रयास-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी
शहर के समग्र विकास के लिए बड़े और दूरगामी प्रोजेक्ट्स पर किया जा रहा फोकस

Raigarh News: रायगढ़, 3 जनवरी 2026/ रायगढ़ को एक सुव्यवस्थित, आधुनिक एवं नागरिक सुविधाओं से युक्त शहर के रूप में विकसित करने के लिए ठोस योजना के साथ निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी.चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से बड़े प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारकर आम नागरिकों के जीवन स्तर में वास्तविक सुधार लाने का लक्ष्य रखा गया है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने आज शहर के विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 85 लाख 67 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

मौके पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्यौहार छेरछेरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पहले रायगढ़ में केवल एक बड़ा गार्डन था, लेकिन अब अगले 5 वर्षों में 10 बड़े गार्डनों की श्रृंखला विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में शहर के हृदय स्थल इतवारी बाजार में 10 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक ऑक्सीजोन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। किसान राइस मिल के पास 13 करोड़ रुपये, राजीव नगर में दुग्ध डेयरी के पास 4 करोड़ रुपये की लागत से गार्डन निर्माण के कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा कोसाबाड़ी बस डिपो, कयाघाट एवं खर्रा घाट में भी बड़े गार्डन विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के स्वास्थ्य और जीवनशैली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आगामी समय में लगभग 20 स्थानों पर ओपन जिम भी विकसित किए जाएंगे।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि शहर में जहां-जहां खाली भूमि उपलब्ध है, वहां सुनियोजित तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं। रायगढ़ की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड परियोजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके साथ ही कोतरा रोड थाना चौक से ढिमरापुर, मेडिकल कॉलेज रोड, महापल्ली मार्ग तथा ढ़िमरापुर से जिंदल की ओर फोरलेन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चांदनी चौक, राजमहल चौक, इंदिरा नगर, कयाघाट एवं मेडिकल कॉलेज चौक जैसे प्रमुख स्थलों का एक साथ विकास कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे शहर का स्वरूप बदलेगा और यातायात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ वार्ड स्तर पर भी छोटे-छोटे विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं, ताकि विकास का लाभ शहर के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे और रायगढ़ का समग्र विकास हो।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पंजरी प्लांट क्षेत्र में वर्तमान में कोई सामुदायिक भवन उपलब्ध नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए वहां उपयुक्त स्थान का चयन कर लगभग 25 लाख रुपए की लागत से एक सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा, जिससे छोटे-मोटे कार्य, आजीविका गतिविधियों एवं सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 1.5 लाख रुपए की राशि स्वेच्छानुदान से स्वीकृत की गई है, जिससे मंदिर का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में बड़े-बड़े विकास परियोजनाओं पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुनियोजित विकास के तहत जहां एक ओर बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत किए जा रहे हैं, वहीं आमजन से जुड़े छोटे-छोटे कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ मंजूरी दी जा रही है।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री डिग्री लाल साहू, श्री अरुणधर दीवान, श्री सुरेश गोयल, पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, श्री पंकज कंकरवाल, श्री विवेक रंजन सिन्हा, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री पावन अग्रवाल, श्री विकास केडिया, श्री गौतम अग्रवाल, श्री पवन शर्मा, श्री सतपाल बग्गा, श्री दीपेश सोलंकी, श्रीमती शीला तिवारी, एमआईसी सदस्यगण, पार्षद श्रीमती अनुपमा शाखा यादव, पार्षद श्री शेख सलीम नियारिया, पार्षद श्री अक्षय कुलदीप, मधु नायक, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, एसडीएम श्री महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
*युवाओं के भविष्य के लिए 40 करोड़ का नालंदा परिसर*
वित्त मंत्री ने बताया कि युवाओं को बेहतर अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण अंतिम चरण में है। यह परिसर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित होगा। साथ ही फिजियोथेरेपी कॉलेज, प्रयास विद्यालय, कला एवं संगीत महाविद्यालय तथा हार्टीकल्चर कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में रायगढ़ को नई पहचान मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि गढ़उमरिया में बालिकाओं के लिए ‘नव गुरुकुल’ की स्थापना की गई है, जहां 2 वर्षों का पूर्णतः निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान आवास, भोजन एवं अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात बालिकाएं 40 हजार रुपये से अधिक की आय अर्जित करने में सक्षम होंगी।

*इन कार्यों का हुआ शिलान्यास*
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने आज शहर के विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 85 लाख 67 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें वार्ड क्रमांक 01 में ओमप्रकाश के घर के सामने शेड निर्माण कार्य राशि 5.55 लाख का किया गया है। इसी वार्ड क्रमांक 01 में पटेल के घर से सुरेश साहू के घर, नागेश सोनी के घर एवं सिदार घर से पटवा के घर तक आर.सी.सी. स्लैब निर्माण कार्य राशि 1.66 लाख का किया गया है। वार्ड क्रमांक 02 में शंकर मंदिर से पवन गुप्ता के घर होते हुए तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 12.29 लाख का किया गया है। वार्ड क्रमांक 03 में द्रोपती के घर से राजकुमार के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 3.88 लाख एवं राजू कुम्हार के घर से भगतु के घर तक नाली निर्माण कार्य राशि 3.61 लाख का किया गया है। इसी वार्ड क्रमांक 03 में विपिन डेहरी के घर से मालती के घर तक नाली निर्माण कार्य राशि 4.30 लाख का किया गया है। वार्ड क्रमांक 04 में नानदाई के घर से सुनाउ चौहान के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 3.86 लाख एवं उर्मिला भगत के घर से कपिल तिग्गा के घर होते हुए मदन रामभगत के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 9.36 लाख का किया गया है। वार्ड क्रमांक 14 में बाजपेयी के घर से महावीर चौक तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 8.55 लाख एवं अशरफ खान के घर से बाजपेयी के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 7.35 लाख रुपए शामिल है।
वार्ड क्रमांक 12 में गांजा चौक से सन्नु ठाकुर घर तक सीसी सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 7.59 लाख का किया गया है। इसी वार्ड क्रमांक 12 में सुरेश अग्रवाल के घर से आंगनबाड़ी नाईपारा तक नाली निर्माण कार्य 7.69 लाख, वार्ड क्रमांक 13 दीनु यादव घर से पप्पू घर तक आरसीसी नाली निर्माण 7.96 लाख एवं पुलिस लाईन कालोनी में धनगुन घर से बापूनगर नाला तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 7.23 लाख, वार्ड क्रमांक 14 बाजपेयी घर से महावीर चौक तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 8.55 लाख एवं अशरफ खान घर से बाजपेयी घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 7.35 लाख, वार्ड क्रमांक 15 में मोदी घर से ठाकुर घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 2.50 लाख एवं बुढ़ी माई मंदिर ट्रांसफार्मर से केशरवानी स्टोर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 9.23 लाख, वार्ड क्रमांक 17 में गुप्ता बेटल शॉप से गहना ज्वेलर्स तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 5.56 लाख एवं पटेल पान ठेला से राधाकृष्ण दुकान सीसी सड़क निर्माण कार्य 5.92 लाख, वार्ड क्रमांक 25 लोचन नगर में साईं मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 8.00 लाख का किया गया है। इसी वार्ड क्रमांक 25 लोचन नगर में गुलमित चौहान के घर से जमुना नाग तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य राशि 7.14 लाख का किया गया है। वार्ड क्रमांक 26 में संतोष त्रिपाठी के घर से दम्पू नायक के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 8.52 लाख एवं डॉ. गुप्ता के घर से हीरा साहू से मुन्ना बिहारी के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 9.58 लाख का किया गया है। वार्ड क्रमांक 27 में अम्बेडकर आवास से मुख्य सड़क तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 9.98 लाख एवं शिव मंदिर से मन्टू शुटर के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य राशि 9.64 लाख एवं रामचन्द्र गुप्ता के घर से शुक्ला के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि 2.72 लाख का किया गया है।



