रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: वार्ड 19 की राशन दुकान वार्ड में खोलने की मांग, शालू अग्रवाल ने खाद्य विभाग को सौंपा ज्ञापन

Raigarh News:  रायगढ़। वार्ड नंबर 19 की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन दुकान) को वार्ड क्षेत्र के भीतर ही खोले जाने की मांग को लेकर कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी रहीं शालू अग्रवाल ने रायगढ़ खाद्य विभाग के नाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में वार्ड 19 की राशन दुकान मरीन ड्राइव क्षेत्र में संचालित की जा रही है, जो वार्ड की सीमा से बाहर है। इससे वार्डवासियों को राशन से जुड़े कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से दूर जाना पड़ रहा है।

शालू अग्रवाल ने बताया कि राशन दुकान वार्ड से बाहर होने के कारण सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों को हो रही है। कई हितग्राही आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हैं, ऐसे में दूर जाकर राशन लेना उनके लिए कठिन हो जाता है। यह स्थिति आम जनता की सुविधा और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की भावना के विपरीत है।

उन्होंने खाद्य विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि वार्डवासियों की समस्याओं और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द वार्ड नंबर 19 में ही राशन दुकान खोली जाए। इससे सभी हितग्राहियों को आसानी से, समय पर और बिना किसी परेशानी के राशन का लाभ मिल सकेगा।

शालू अग्रवाल ने कहा कि राशन दुकान का वार्ड क्षेत्र में संचालन होने से न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी और शासन की योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक सुचारु रूप से पहुंच सकेगा। उन्होंने प्रशासन से इस मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button