रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जेपीएल तमनार गारे पेलमा कोल ब्लॉक सेक्टर-I के प्रभावितों के हितों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध

आमगांव, लिबरा के भूमिस्वामियों की जमीन और बसावट को क्रय करने की सहमति, बिजना की जमीन की दरें होंगी धौंराभांठा के बराबर

Raigarh News: तमनार — जिंदल पावर लिमिटेड तमनार अपने प्रस्तावित गारे पालमा सेक्टर 01 के भूमिधारको के साथ आम जानमानस के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है। विगत दिनों ग्राम धौंराभांठा में आयोजित लोकसुनवाई के विरोध में 14 गाँव के प्रभावितों द्वारा 15 दिनों से लिबरा के सीएचपी चौक में कंपनी के विरुद्ध नाकेबंदी की है। ग्रामीणों की एक ही मांग है कि भूमिधारकों कि जमीन के साथ साथ उनकी बसाहट वाली भूमि को भी क्रय कि जाये। वहीं ग्राम बिजना की जमीन दरें अन्य प्रभावित ग्रामों के बराबर की जाए या फिर जनसुनवाई निरस्त की जाये।

Read More:  CG Online Property Tax: छत्तीसगढ़ के इन 53 नगर निकायों में लागू हुआ ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम, अब घर बैठे एक क्लिक पर भुगतान की सुविधा…

वहीं विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी 14 ग्रामों के भूमि धारकों के मांगों के सामने अपनी सहमत होती प्रतीत हो रही है। कंपनी सक्षम अधिकारियों ने बताया कि संस्थान जेपीएल तमनार सेक्टर 01 के प्रभावित भूमिधाराकों और युवाओं महिलाओं के साथ आम नागरिकों समुचित विकास के लिए सदैव समर्पित और कटिबंध है। संस्थान की मंशा कभी भी किसानों का हित को अनदेखा करना नहीं रहा है। इसी क्रम में सूत्र ने बताया कि ग्राम बिजना की दरें ग्राम धौराभाठा के समतुल्य होगी और ग्राम आमगांव, धौराभाठा और लिबरा के के भूमिधारकों की जमीन के साथ-साथ उनकी आवासीय जमीन की भी क्रय होगी।
उक्त परिचर्चा से स्पष्ट होती है कि कंपनी 14 ग्रामों के प्रभावितों के भूमिस्वामियों के बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर अपनी सकारात्मक रुख और सहमति जताई है। इससे यह प्रतीत भी होता है कि आने वाले समय में विगत 15 दिन से जारी नाकेबंदी और जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों का धरना का सुखद अंत होने वाला है।

Read More: Raigarh News: मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में रायगढ़ के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी


सूत्रों ने यह भी बताया है कि प्रभावित किसानों के साथ साथ भूमिहीन किसानों को भी आर एंड आर पॉलिसी का सभी लाभ मिलेंगे। साथ ही उन्हें भी भूमिधारकों के सामान रोजगार व अन्य समस्त सुविधाएं मिलेगी। अतः यह कहा जा सकता है कि कंपनी देर ही सही किसानों के हितों का भी ख्याल रखा है।

Related Articles

Back to top button