Raigarh News: सोशल मीडिया पर प्यार का जाल, असल में निकला धोखेबाज रायगढ़ में युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे

Raigarh News: रायगढ़। रायगढ़ जिले से युवती के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ लगातार शारीरिक शोषण किया। शिकायत दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
*सोशल मीडिया से हुई पहचान, भरोसे में लेकर किया शोषण*
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुसौर थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने 31 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि करीब 1 वर्ष पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से बोरोडीपा चौक निवासी संदीप प्रधान से हुई थी। बातचीत बढ़ने के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और मोबाइल पर नियमित संपर्क होने लगा।

*जनवरी 2024 से शादी का झांसा, अप्रैल तक दुष्कर्म*
युवती का आरोप है कि जनवरी 2024 में आरोपी ने उससे शादी करने का वादा कर पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब-जब पीड़िता ने शादी की बात उठाई, आरोपी टाल-मटोल करता रहा। जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच आरोपी ने कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया।
*शिकायत के बाद फरार हुआ आरोपी*
घटना से आहत युवती ने पुसौर थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था।
Read More: EV Policy: इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर खरीदने पर मिलेगी ₹40,000 तक की सब्सिडी, जनवरी में हो सकता है लागू
*छातामुड़ा चौक से दबोचा गया आरोपी*
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर से रायगढ़ की ओर आ रहा है। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छातामुड़ा चौक के पास आरोपी संदीप प्रधान को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।



