रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: महानगर के तर्ज पर विकसित होता रायगढ़ शहर, स्मार्ट सुविधाओं और बड़े प्रोजेक्ट्स से बदल रही तस्वीर

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज भोर सुबह से शहर में जारी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का किया व्यापक निरीक्षण, कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए, जरूरतन के आधार पर मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश भी दिए

Raigarh News:  रायगढ़, 12 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मशहूर रायगढ़ शहर अपनी मूल आत्मा और भावनाओं के साथ स्मार्ट सुविधाओं और बड़े प्रॉजेक्ट्स के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य महानगर की तर्ज पर शहर विकास की नई गति पकड़ चुका है। महानगर की तर्ज पर सुविधाओं से लैस और योजनाबद्ध शहर बनाने की दिशा में आज शुक्रवार को प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी ने नगर निगम क्षेत्र में चल रहे प्रमुख निर्माण कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। सुबह से कई घंटों तक चला यह दौरा शहर के विभिन्न शहर के हिस्सों में हो रहे विकास के स्तर और प्रगति को परखने पर केंद्रित रहा।

Read More: Bhubaneswar Nightclub Fire: गोवा के बाद अब ऑडिशा के नाईटक्लब में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक आसमानों में दिखा धुआँ ही धुआँ

राज्य के वित्त मंत्री श्री चौधरी इन दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र रायगढ़ के प्रवास है।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने नगर निगम क्षेत्र में कई घंटों तक विभिन्न परियोजनाओं का विस्तृत निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
वित्त मंत्री ने कहा कि “रायगढ़ को महानगर जैसी सुविधाएँ देना हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। बेहतर सड़कें, सुरक्षित जलस्रोत, आधुनिक मनोरंजन स्थल और मजबूत शैक्षणिक ढांचा, इन्हीं सबके आधार पर भविष्य का विकसित रायगढ़ निर्मित होगा।
निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री ने निर्माण की गुणवत्ता को उच्च रखने तथा कार्यों को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री ने कहा कि रायगढ़ अब अपनी सांस्कृतिक धरोहर और पहचान की मूल अवधारणाओं के साथ केवल विकसित शहर नहीं, बल्कि एक भावी महानगर के रूप में आकार ले रहा है।

निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री सबसे पहले ईतवारी बाजार स्थित ऑक्सीजोन पहुंचे। शहर के हृदय स्थल में बन रहा यह हरा-भरा आधुनिक उद्यान नागरिकों को स्वच्छ, शांत और सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा। यहां लोग सुबह-शाम सैर, योग और व्यायाम जैसी गतिविधियाँ सहजता से कर सकेंगे।
इसके बाद वे नालंदा परिसर पहुंचे, जहां 40 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण तेजी से जारी है। यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित की जा रही है, जिसमें आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ई-बुक सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके बाद मंत्री ने रायगढ़ स्टेडियम में बन रहे सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से तैयार हो रहा यह ट्रैक युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराएगा। स्टेडियम से आगे बढ़ते हुए उन्होंने 4.5 करोड़ रुपये से बन रहे स्विमिंग पूल की प्रगति भी देखी, जहां आधुनिक तैराकी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

इसी क्रम में वे मिट्ठूमुड़ा तालाब के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य स्थल भी पहुंचे, जहाँ 3 करोड़ 70 लाख की लागत से तालाब को एक आकर्षक पर्यटन तथा विश्राम स्थल के रूप में बदला जा रहा है।
इसके बाद कबीर चौक में तैयार हो रहे 13 करोड़ के दूसरे बड़े ऑक्सीजोन और ऐतिहासिक पहाड़ मंदिर परिसर में प्रस्तावित विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई । उन्होंने पहाड़ मंदिर चढ़कर हनुमान मंदिर का दर्शन कर स्थल निरीक्षण किया।पहाड़ मंदिर परिसर को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित करने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई।शहर में प्रवेश मार्गों पर स्थित ओवरब्रिजों पर हो रहे भित्तिचित्र एवं कलात्मक पेंटिंग कार्य की गुणवत्ता की भी वित्त मंत्री ने सराहना की।

*जीवनदायिनी केलो नदी संरक्षण और संवर्धन के साथ होंगे चार बड़े काम, जिससे बदलेगी शहर की सूरत*

निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ शहर की जीवनदायिनी केलो नदी के संवर्धन और संरक्षण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि नदी के विकास के लिए प्रस्तावित चार बड़े प्रोजेक्ट अब मंजूर हो चुके हैं और जल्द ही शहर में बड़े पैमाने पर जल संरचना का विकास होगा।
इनमें 42 करोड़ रुपए की लागत से खर्रा घाट बैराज का निर्माण सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है, जो निविदा स्तर पर है। इसके अतिरिक्त पुराने एनीकेट का जीर्णोद्धार 3.50 करोड़, अतरमुड़ा में नया एनीकेट 8 करोड़, तथा नवापाली एनीकेट निर्माण 7.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल चुकी है। इन सभी परियोजनाओं के लिए एजेंसी चयन हो चुका है और जल्द ही कार्य प्रारंभ होंगे।

*नालंदा परिसर बनेगा आधुनिक शिक्षा हब*

मरीन ड्राइव में बना नालंदा परिसर न सिर्फ अध्ययन का स्थान होगा, बल्कि ज्ञान आधारित समाज की दिशा में एक बड़ा कदम भी साबित होगा। यहां हजारों किताबों का संग्रह, वैश्विक ई-बुक एक्सेस, चौबीस घंटे हाई स्पीड इंटरनेट, प्रतियोगी परीक्षाओं का संपूर्ण अध्ययन सामग्री, कैरियर गाइडेंस सेमिनार, और बच्चों के लिए अलग किड्स स्टडी जोन उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा इस परिसर का भूमिपूजन 3 दिसंबर 2024 को किया गया था।

*ऑक्सीजोन,धमनी क्षेत्र में विकसित हो रहा शहर का नया हरित क्षेत्र*

शहर के मध्य में विकसित हो रहा यह विशाल ऑक्सीजोन आधुनिक सुविधाओं से युक्त हरा-भरा प्राकृतिक स्थान होगा, जो स्वास्थ्य और वातावरण दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इसके साथ ही शहर में लगभग 13 करोड़ की लागत से एक और ऑक्सीजोन का निर्माण भी किया जा रहा है, जो नागरिकों को हरित और स्वच्छ परिवेश प्रदान करेगा।

*शहर की छह प्रमुख सड़कें होंगी फोरलेन*

रायगढ़ शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा देने और ट्रैफिक दबाव कम करने के उद्देश्य से छह महत्वपूर्ण मार्गों को फोरलेन में बदला जाएगा। इनमें ढिमरापुर चौक से पतरापाली जिंदल मार्ग, उर्दना चौक से सर्किट हाउस, रायगढ़–कोतरा–नंदेली मार्ग, ढिमरापुर से कोतरा थाना लाइन, टीवी टावर से मेडिकल कॉलेज और रायगढ़–लोईंग–महापल्ली मार्ग शामिल हैं।

Read More: Cough Syrup Case : ED का बड़ा एक्शन; कफ सिरप मामले में देशभर में 25 जगहों पर छापेमारी, 1000 करोड़ से ज्यादा के गोरखधंधा का मामला शामिल

*मरीन ड्राइव को मिलेगा नया आकर्षक रूप*

रायगढ़ की पहचान बन चुके मरीन ड्राइव का सौंदर्यीकरण अब और बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। शनि मंदिर से छठ घाट तक लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य प्रस्तावित हैं, जो पूरा होने पर शहर का यह क्षेत्र और अधिक आकर्षक और सुरक्षित बन जाएगा। निरीक्षण के दौरान महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, निगम आयुक्त श्री ब्रजेश क्षत्रिय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button