Raigarh News: जेपीएल तमनार के प्रस्तावित गारे पालमा कोल ब्लाॅक की स्थापना से क्षेत्र में विकास के नये अवसर, स्वार्थपूर्ति के लिए आम जनमानस को बरगलाने और भ्रमित करने का नाकाम प्रयास
स्वार्थपूर्ति के लिए आम जनमानस को बरगलाने और भ्रमित करने का नाकाम प्रयास

Raigarh News: तमनार- जिंदल पावर लिमिटेड तमनार क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास हेतु सदैव समर्पित रही है। संस्थान क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं के साथ आम जनमानस के विकास को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविकोपार्जन, महिला सषक्तिकरण, युवा विकास, कौषल विकास के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों, अभियानों, योजनाओं का संचालन कर रही है। संस्थान के इन सुनियोजित समर्पित प्रयासों लोग खुशहाल व समृद्ध हुये हैं। इसी क्रम में जेपीएल तमनार की प्रस्तावित गारे पालमा कोल ब्लाॅक की स्थापना से स्थानीय विकास को नई दिशा मिलने जा रही है। यह परियोजना क्षेत्र की सामाजिक आर्थिक स्थिति को बेहतर बनने में ’मील का पत्थर’ साबित होगी और निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आने वाले समय में क्षेत्रविकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।
विदित हो कि प्रस्तावित कोल ब्लाॅक के माध्यम से क्षेत्र के योग्य व कौशल आधारित युवाओं के लिए 2200 से 2500 रोजगार के नये अवसर सृजित होगें। महिलाओं व आम जनमानस के लिए भी रोजगार के नये विकल्प उपलब्ध होगें। परियोजना की स्थापना से धौंराभाठा, बिजना, समकेरा, खुरूषलेंगा, महलोई, बुड़िया, झिंकाबहाल, बोगबाड़ी, टांगरघाट के साथ तमनारांचल के गावों में व्यापार, परिवहन, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग एवं विभिन्न आायअर्जन के साधनों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। गारे पालमा के इस नवीन प्रस्तावित कोल ब्लॅाक के मुर्त रूप लेने से क्षेत्र के नौनिहालों, बच्चों, विद्यार्थियों के लिये सर्वसुविधायुक्त प्ले स्कूलों व विद्यालयों की स्थापना की जावेगी। क्षेत्र में आवागमन सुगम होगी। सर्वसुविधायुक्त सड़कों का निर्माण, सम्पूर्ण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। क्षेत्र स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जावेगी। कृषि के माध्यम से किसानों की जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए उच्च तकनीकीयुक्त आधुनिक खेती हेतु कृषि विशेषज्ञों से प्रशिक्षण व अध्ययन भ्रमणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। क्षेत्र में नवीन विद्यालय, आंगनवाड़ी एवं सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जावेगा। ग्रामों की तालाबों का गहरीकरण व पचरी निर्माण कर उनका सौंदर्यीकरण की जावेगी। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा सुगमता हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जावेगी। निःशुल्क बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित की जावेगी।
गारे पालमा का प्रस्तवावित नवीन कोल ब्लाॅक के माध्यम से संस्थान का लक्ष्य स्थानीय निवासियों की जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। संस्थान की प्रस्तावित कोल ब्लाॅक क्षेत्र में रोजगार और औद्योगिक प्रगति की दिशा में नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।
ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं के साथ आम जनता क्षेत्र की विकास के लिये समर्पित हैं। वे संस्थान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र की विकास सुनिश्चित करने के लिये प्रयासरत हैं, पर इसके विपरीत कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु क्षेत्र के सीधे साधे युवा, किसानों एवं महिलाओं को भ्रमित कर रहे हंै। वहीं क्षेत्र के जागरूक नागरिकों को अनुचित मांग करने के लिए दबाव बना रहे है। लोंगो को बरगलाने उन्हें भ्रमित करने पीछे आखिर कौन है ? गौरतलब हो कि आमजनमानस उपरोक्त बातों को समझ चुकी है और जिंदल पावर लिमिटेड के गारे पालमा प्रस्तावित कोल ब्लाॅक एवं क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए संस्थान के साथ एकलय में खड़ी है।



