रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई: 3 दिनों में 7 प्रकरणों से 7,290 क्विंटल धान जब्त

116 प्रकरणों में अब तक 27,738.80 क्विंटल धान की जब्ती

Raigarh News: रायगढ़, 6 दिसम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार खरीफ वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में बीते तीन दिनों के भीतर अवैध भंडारण के 7 नए प्रकरणों में 7,290 क्विंटल धान जब्त किया गया है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। प्रशासन की अब तक की कार्रवाई में कुल 116 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 27,738.80 क्विंटल धान की जब्ती की गई है। यह अभियान जिले में अवैध धान भंडारण और नियम विरुद्ध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Read More:  Zero Balance Account Features: मिनिमम बैलेंस का नहीं है पैसा, SBI-HDFC-ICICI बैंक में म‍िलेंगी ये सुव‍िधाएं..

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने स्पष्ट कहा कि शासन की धान खरीदी नीति में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध भंडारण करने वालों पर आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने किसानों और व्यापारियों से अपील की कि वे शासन की नीति का पूर्ण पालन करें और किसी भी अवैध गतिविधि से दूर रहें, अन्यथा विधि अनुसार कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Read More: NefroPlus IPO: इस दिन खुलेगा NefroPlus का IPO, जानिए कितना है प्राइस बैंड

*इन स्थानों पर हुई कार्रवाई*
विकासखण्ड खरसिया के ग्राम-गोड़बोरदी में पीयूष गबेल के गोदाम में रखे 224 क्विंटल धान जब्त किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम-सोखामुड़ा में रामकुमार मांझी के यहां 60 क्विंटल धान भंडारित पाया गया। ग्राम-लिप्ती में अन्नपूर्णा राईस मिल में अवैध रुप से रखे 350 क्विंटल धान, ग्राम-पोढीछाल में ज्ञानदास के 220 क्विंटल, ग्राम-दुर्गापुर में शंकर महंत के द्वारा पिकअप वाहन में 36 क्विंटल धान परिवहन करते पाया गया। इसी तरह विकासखण्ड पुसौर में औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम-सुपा में एग्रो राइस में 4400 क्विंटल एवं विकासखण्ड रायगढ़ के ग्राम-तरेकेला में ज्योति अग्रवाल के गोदाम में 2000 क्विंटल धान भंडारित पाया गया।

Related Articles

Back to top button