रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh News: किरोड़ीमल नगर के पार्षद नंदकुमार यादव का सड़क दुर्घटना में निधन
किरोड़ीमल नगर में शोक की लहर, जनप्रतिनिधि के अचानक चले जाने से हर कोई स्तब्ध

Raigarh News: किरोड़ीमल नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 के लोकप्रिय पार्षद नंदकुमार यादव का आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अकस्मात निधन हो गया। घटना करझार के पास हुई, जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर के बाद दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और उनके समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। पार्षद नंदकुमार यादव का शव फिलहाल अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है।

उनके निधन की खबर से किरोड़ीमल नगर में गहरा शोक व्याप्त है। नगर के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले, मिलनसार और सरल स्वभाव के नंदकुमार यादव के अचानक चले जाने से स्थानीय जनता, सहयोगियों और जनप्रतिनिधियों में दुख का माहौल है।



