रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा विश्व निमोनिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हर सांस की सुरक्षा- निमोनिया से बचाव सबकी नैतिक हमारी जिम्मेदारी

Raigarh News:    तमनार। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा विश्व निमोनिया दिवस 12 नवम्बर 2025 के अवसर पर ग्राम कुंजेमुरा में जन जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर निमोनिया के बढ़ते प्रकोप, उसके लक्षण, बचाव एवं उपचार के उपायों पर महिला स्व सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वात्सल्य परियोजना के स्वास्थ्स संगिनियों के मध्य विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम सरपंच, ग्राम पंचायम कुंजेमुरा श्रीमती संजुक्ता खेस्स के गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सरपंच ने अपने संबोधन में कहा कि निमोनिया विश्वभर में पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है, जबकि समय पर पहचान और उचित इलाज से इसे पूरी तरह रोका जा सकता है। अत: हम सभी को स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल स्वास्थ्य योजनाओं का अनुशरण करते हुए इसके निराकरण का उपााय करना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजित जागरूकता अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्स संगिनियों ने घर घर जाकर महिलाओं, छात्रों, परिजनों एवं आम नागरिकों को ‘हर सांस की सुरक्षा- निमोनिया से बचाव हमारी जिम्मेदारी’ का संदेश दियाऔर अवगत कराया गया कि स्वच्छता, संतुलित आहार, समय पर टीकाकरण और प्रदूषण से बचाव से निमोनिया की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने जांच करवाई और टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम को प्रेषित अपने संदेश में ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार ने कहा कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार अपने सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत क्षेत्र में स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण निर्माण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और इसकी लाभ आमजनमानस तक पहुॅचाने के लिए जिंदल फ ाउण्डेशन अनेक लोकोपयोगी स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित कर रही है। जिससे कि क्षेत्र का शिशु व उसके परिजनों के साथ आमजनमानस स्वास्थ्य लाभ ले सके। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन व मंच संचालन सुश्री नीतू सारस्वत के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button