रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: कलेक्टर के निर्देश पर अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई जारी

तहसील छाल के ग्राम हाटी में 900 बोरा अवैध धान जब्त

Raigarh News:  रायगढ़, 8 नवम्बर 2025// राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 नवम्बर से धान उपार्जन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। आगामी खरीदी सत्र को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र सक्रिय रूप से कार्यरत है। धान खरीदी व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने सभी उपार्जन केंद्रों में तौल मशीन, बारदाना, पेयजल, बिजली, और सुरक्षा व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जा रही है। अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि किसी भी परिस्थिति में अवैध धान का परिवहन या भंडारण न होने पाए।

Read More: Chhattisgarh Trade License Rules: साय सरकार का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में अब सड़क किनारे ठेले, गुमटी और फूड वैन के लिए लेना होगा लाइसेंस

इसी क्रम में तहसील छाल के ग्राम हाटी में की गई कार्रवाई के दौरान एक ट्रक में भरे 600 बोरा धान तथा गोदाम में रखे 300 बोरा धान कुल 900 बोरा अवैध धान जब्त किया गया। मौके पर मंडी निरीक्षक को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही की गई। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस उद्देश्य से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय है। साथ ही, जिला स्तरीय कंट्रोल टीम का गठन किया गया है, जो अवैध गतिविधियों से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर रही है। प्रत्येक तहसील में फ्लाइंग स्क्वॉड एवं कंट्रोल टीम गठित की गई हैं। वहीं सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 10 अंतरराज्यीय एवं 15 आंतरिक चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां संबंधित अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन एवं भंडार में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button