रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की रकम बरामद कर भेजा जेल

Raigarh News:  *रायगढ़, 5 नवंबर* । घरघोड़ा पुलिस ने सड़क किनारे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम बरामद कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Read More: Moto G67 Power 5G: 7000mAh बैटरी के साथ Moto G67 Power 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

घटना की रिपोर्ट 3 नवंबर 2025 को ग्राम कोगनारा निवासी दिलीप राठिया (उम्र 31 वर्ष) ने थाना घरघोड़ा में दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि 2 नवंबर की रात करीब 8 बजे वह अपने भतीजे भानु राठिया के साथ रोजी-मजदूरी का कार्य कर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-13-BE-3078) से घर लौट रहा था। दर्रीडीपा खान दुकान के पास नेगीपारा निवासी देवकुमार पैंकरा और हरेन्द्र पैंकरा रास्ता रोककर खडेे हो गए। मोटरसाइकिल रुकने पर दोनों आरोपियों ने प्रार्थी की शर्ट की जेब से 3200 रुपए नगद लूट लिए और मौके से फरार हो गए। मामले में थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 290/2025 धारा 126(2), 304(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी और संदेही देवकुमार पैंकरा (पिता धोबा पैंकरा, उम्र 20 वर्ष) एवं हरेन्द्र पैंकरा (पिता संजय पैंकरा, उम्र 20 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 12 नेगीपारा, घरघोड़ा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना स्वीकार की, जिनके बयान पर आरोपी देवकुमार पैंकरा से 1400 रुपए की लूट रकम बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Read More: Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ सरकार ने डायबिटीज की दवा पर फिर लगाई रोक, गुणवत्ता पर उठे सवाल

आरोपियों की गिरफ्तारी कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक अरविन्द पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल और महिला आरक्षक सुप्रिया सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button