Raigarh News: बिलासपुर ट्रेन हादसे का असर रायगढ़ तक, कई ट्रेनें रोकी गईं यात्रियों की बढ़ी परेशानी,घंटों से इंतज़ार में यात्री परेशान

Raigarh News RGHNEWS@Prashant Tiwari रायगढ़। बिलासपुर रेल मंडल में हुई ट्रेन दुर्घटना का असर रायगढ़ तक दिखाई देने लगा है। सुरक्षा कारणों से रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर दुरंतो एक्सप्रेस और हीराकुंड एक्सप्रेस को रोक दिया गया है। वहीं कोतरलिया स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को लंबे इंतजार का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री प्लेटफार्म और कोचों में फंसे हुए हैं, जो बार-बार ट्रेन संचालन बहाल होने की जानकारी पूछ रहे हैं।
रेल प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। रेलवे की तकनीकी और सुरक्षा टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रैक को जल्द दुरुस्त करने में जुटी हैं। अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं ताकि प्रभावित रूट पर जल्द से जल्द ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जा सके।
Raigarh Newsरायगढ़ स्टेशन पर यात्रियों के लिए पानी और जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही धीरे-धीरे शुरू की जाएगी।



