Raigarh News: खैरपुर में दर्दनाक हादसा: ग्रीन व्यू कॉलोनी की छठवीं मंजिल से गिरने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Raigarh News: रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर दूर खैरपुर स्थित ग्रीन व्यू कॉलोनी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कॉलोनी की छठवीं मंजिल से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसपास के लोगों ने महिला को नीचे गिरते देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की।
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि “मामला फिलहाल जांच में है, अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का।”
Read More: Raigarh News: छठ आस्था का अपमान: रायगढ़ में उबाल, टिल्लू शर्मा पर FIR — आरोपी फरार

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और मृतका के परिजनों व कॉलोनीवासियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।



