रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: 01 नवंबर से शुरू होने जा रहे धान खरीदी को लेकर कलेक्टर श्रीमती साहू ने ली राइस मिलर्स की बैठक, तैयारियों की हुई समीक्षा

Raigarh News रायगढ़, 1 अक्टूबर 2022/ 01 नवंबर से शुरू होने जा रहे धान खरीदी को लेकर आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली। जिसमें उन्होंने धान के उठाव और कस्टम मिलिंग की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने मिलर्स से कहा कि धान खरीदी शुरू होने के बाद उसका तेजी से उठाव और मिलिंग कर चावल समय-सीमा के भीतर जमा किया जाना है। इसके लिए सभी मिलर्स अपनी तैयारी पूरी रखें। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि धान के उठाव और भंडारण से जुड़ी सारी विभागीय तैयारियां भी पूरी कर ली जाए।

Read more:प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके के नेतृत्व में लैलूंगा के बगुड़ेगा फाटकडीपा जंगल में बड़ी जुआ रेड कार्रवाई, 14 जुआरी गिरफ्तार

 

Raigarh News कलेक्टर श्रीमती साहू ने मिलर्स के पंजीयन एवं कस्टम मिलिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए मिलर बारदाना एवं पीडीएस बारदाना की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डीएमओ मार्कफेड को बारदाने के संबंध में पूरी व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नया मिल पंजीयन एवं पुराना पंजीयन का आवेदन, फोर्टिफाइड राइस हेतु आवश्यक मशीनरी की व्यवस्था, अंतर्जिला धान उठाव की अनुमानित कार्यक्षमता, चावल जमा हेतु आवश्यक गोदाम की व्यवस्था, एफसीआई में चावल जमा हेतु टेगिंग व्यवस्था, समितियों से धान के उठाव से जुड़ी तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इसी प्रकार जिले के सीमावर्ती एवं संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों मे विशेष निगरानी हेतु दल गठन करने, धान खरीदी केंद्रो में प्रारंभिक तैयारी हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्त समय पूर्व सुनिश्चित करने निर्देश दिये। इस दौरान मिलर्स द्वारा उठाये गये विषयों पर भी उन्होंने चर्चा करते हुए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह, डीएम नान श्री आदिनारायण, डीएमओ मार्कफेड श्री प्रवीण पैकरा सहित जिले के सभी मिलर्स शामिल हुए!

Related Articles

Back to top button