रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:-होटल, धर्मशाला और लॉज की पुलिस टीम की औचक जांच, संचालकों को बिना आईडी कमरा नहीं देने के निर्देश…..

Raigarh News रायगढ़ । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के निर्देश पर बुधवार की शाम जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र स्थित लॉज, धर्मशाला और होटल को सरप्राइज चेक कर वहां ठहरने वाले लोगों के रूकने का आशय जांच कर उनके आईडी की प्रति संचालक लिये हैं या नहीं इसकी बारीकी से जांच किया गया और रजिस्टर चेक किया गया । इस दौरान पुलिस ने कमरों को भी देखा । नियमों का अनदेखी करने वाले संचालकों को पुलिस टीमों ने फटकार भी लगाये ।

Also read  मुख्यमंत्री से राज्य बाल संरक्षण आयोग की नवनियुक्त सदस्य ने  की सौजन्य मुलाकात

Raigarh News सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर होटल, धर्मशाला, लॉज और रैन बसेरा पर पुलिस अभियान चलाकर चेकिंग किया गया । पुलिस ने होटल संचालकों को निर्देश दिए कि बिना आईडी कार्ड के किसी को कमरा नहीं दिया जाए। ठहरने वाले हर मुसाफिर से पहचान पत्र की छायाप्रति लेने के साथ रिकॉर्ड रखा जाए । अगर किसी की गतिविधि संदिग्ध हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संचालकों को उनके कर्मचारियों के भी वेरिफिकेशन कराने और सीसीटीवी कैमरों में बढोत्तरी कर बेहतर रख रखाव के लिए कहा गया ।

Related Articles

Back to top button