रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: हाईवे में 4 सवारी बाईक भिड़ी ट्रेलर से, 3 युवक की मौत, चौथा हुआ मेकाहारा रेफर,खरसिया के वेदांता कोल साइडिंग के सामने हुआ भीषण हादसा, उमेश पटेल ने घायल को भेजवाया अस्पताल…

Raigarh News रायगढ़, 18 जनवरी। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-खरसिया हाईवे में बुधवार देर शाम एक बाईक में चार लोगों को बैठना महंगा पड़ा। ट्रेलर और मोटर सायकिल भिड़ने से 3 युवकों ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया तो चौथे गंभीर युवक को मंत्री उमेश पटेल ने चपले अस्पताल भेजवाया, मगर डॉक्टर्स ने उसे मेकाहारा रेफर कर दिया। यह भीषण दुर्घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि बुधवार शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे ग्राम कुनकुनी स्थित वेदांता कोल साइडिंग के सामने हाईवे में एक क्षतिग्रस्त मोटर सायकिल के पास 4 युवकों को खून से लथपथ हालत में चित्त पड़े देख राहगीर सकते में आ गए। सड़क हादसे की भेंट चढ़े 4 युवकों में 3 बेसुध थे तो चौथा मारे दर्द के असहाय पड़ा था, इसलिए लोगों ने 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी। क्षतिग्रस्त बाईक के पास 4 और चौथा रोड किनारे था। इस हृदय विदारक मंजर को देख भीड़ लगते ही वहां सनसनी फैल गई।

वहीं, एक कार्यक्रम से अपने काफिले के साथ वापस हो रहे उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल हाईवे में भीड़ को देख गाड़ी से नीचे उतरे तो रोड एक्सीडेंट के शिकार युवकों की हालत से रूबरू होते ही तत्काल फोनकर पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचते ही मंत्री उमेश पटेल ने चारों युवकों को नजदीकी चपले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजते हुए स्वयं भी वहां गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण में 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया और चौथे की दशा में निरंतर गिरावट को देख उसे विशेष इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल युवक खरसिया के ग्राम मुड़पार में रहने वाला तुलेश्वर पटेल पिता राजेन्द्र पटेल है। चूंकि, तुलेश्वर के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भाग काफी चोटिल है, इसलिए वह ठीक से बता नहीं पा रहा है। फिर भी उसके कहे अनुसार मृतकों की पहचान मुड़पार निवासी यशवंत पटेल आत्मज रोहित (30 वर्ष), सक्ती जिले का ग्राम गोढ़ी निवासी हरीश पटेल पिता तिलक राम (35 वर्ष) और खरसिया के परसखोल में रहने वाले राकेश पटेल वल्द भीखम (42 वर्ष) के रूप में हुई। चारों युवक एक मोटर सायकिल में सवार थे तभी अज्ञात ट्रेलर की गिरफ्त में वे आ गए।

 

Also Read Raigarh News: जादूगर आनंद शो में पहुंचे मंत्री उमेश पटेल…

 

  Raigarh News      बहरहाल, खरसिया चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर एंड टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना करने के बाद यशवंत पटेल, हरीश पटेल तथा राकेश पटेल के शव को खरसिया के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया, ताकि गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सके। दूसरी तरफ मेकाहारा में सघन उपचार के बावजूद तुलेश्वर पटेल की दशा खतरे के दायरे में बताई गई है। पुलिस अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Back to top button