रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी ग्राम रेगडा से गिरफ्तार,चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा रिमांड

Raigarh News: *रायगढ़* । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 19.10.2022 को #चक्रधरनगर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले के फरार *आरोपी मुक्ति प्रकाश पिता राजू तिग्गा (18 वर्ष) निवासी छोटे रेगड़ा थाना चक्रधरनगर* को मुखबिर सूचना पर ग्राम रेगडा में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना के संबंध में दिनांक 29.09.2022 को थाना चक्रधरनगर में रिपोर्टकर्ता अनिरूद्व बडा पिता स्व. निरंजन बडा उम्र 33 वर्ष निवासी छोटे रेगडा थाना चक्रधरनगर रायगढ़ द्वारा छोटे रेगड़ा बस्ती के मुक्ति प्रकाश द्वारा इसके भतीजे अभिषेक बड़ा (18 वर्ष) के पेट में चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया है । रिपोर्टकर्ता अनिरूद्व बडा बताया कि दिनांक 29.09.2022 को भाभी के यहां सगाई का कार्यक्रम था जिसमें सभी परिवार के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे । गांव में रहने वाला मुक्ति प्रकाश भी कार्यक्रम में आया था जो बड़े-बुर्जुगों के पास बार-बार आ रहा था जिसे समझाते हुये कहा गया कि खाना पीना हो रहा है, अपने उम्र के लडकों के साथ में रहो जिससे मुक्ति प्रकाश नाराज होकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करना शुरू कर दिया जिसे देख भतीजा अभिषेक बडा आकर मुक्ति प्रकाश को “मेरे चाचा को क्यों मारपीट कर रहा है” कहने पर मुक्ति प्रकाश अपने पास रखे चाकू से अभिषेक के पेट में मार दिया जिससे अभिषेक के पेट से खून बहने लगा । घटना की रिपोर्ट पर आरोपी मुक्ति प्रकाश पर अप.क्र. 529/2022 धारा 294, 323, 307 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आहतों का मुलाहिजा कराया गया, घटना के बाद से आरोपी मुक्ति प्रकाश फरार था ।

Read more:Raigarh News: जेपीएल के JMC एरिया में इलेक्ट्रिक चोक चोरी कर भाग रहा युवक गिरफ्तार, तमनार पुलिस ने भेजा रिमांड

Raigarh News: थाना का चार्ज लेने के बाद ‍निरीक्षक थाना प्रभारी प्रवीण मिंज द्वारा लंबित मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी लिये अपने स्टाफ को मुखबिर लगाकर नये सिरे से आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिया गया । इसी कड़ी में आज आरोपी मुक्ति प्रकाश को रेगड़ा में घूमते देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे घटना में प्रयुक्त चाकू की जब्ती की गई है, आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक दिनेश बहिदार, प्रधान आरक्षक लोमश राजपूत, आरक्षक सुशील यादव, चुडामणी गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button