Raigarh News: स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की हो सघन मॉनिटरिंग-सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा
Raigarh News रायगढ़, 22 सितम्बर 2022/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिले में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा बैठक सृजन सभाकक्ष कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, जिला मिशन सामान्य समग्र शिक्षा श्री नरेंद्र चौधरी, समग्र शिक्षा सहायक परियोजना समन्वयक, सहायक संचालक शिक्षा रायगढ़ सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया है कि स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति की सघनता से मॉनिटरिंग की जाए। इस हेतु शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की छाया प्रति मंगाई जाएगी। साथ ही वीडियो कॉलिंग कर भी शिक्षकों की उपस्थिति की मानिटरिंग की जाएगी। स्कूल में देर से आने वाले शिक्षकों एवं लगातार अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं शिक्षा गुणवत्ता के विकास पर विशेष जोर देने के लिए सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
Read also:2023 के नए सीजन में होगा ये बड़ा बदलाव, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी जानकारी
उक्त बैठक के एजेंडा में स्कूल निरीक्षण, समग्र रिपोर्ट कार्ड भरे जाने, बच्चों के शैक्षणिक स्तर, शिक्षकों की उपस्थिति एवं अध्यापन कार्य, निष्ठा 2.0 निष्ठा 3.0,सीएसी का ऑनलाइन कोर्स, दिव्यांग बच्चों का डाटा संकलन, यू डाइस 2021-22 की जानकारी, बालवाड़ी केंद्र की जानकारी, 21 केंद्र प्रारंभ ना होने के कारण सही जानकारी, आउट ऑफ स्कूल के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे के मेंटर, ईजीएल की जानकारी, विज्ञान एवं गणित क्लब हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी, प्राथमिक शालाओं में सीख पर चर्चा, माध्यमिक शाला/ हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी की कक्षावार दर्ज संख्या स्कूल वार जानकारी, सर्व शिक्षा आरएमएसए के स्वीकृत समस्त निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति, जल जीवन मिशन/ वाटर हार्वेस्टिंग/ मॉडल शौचालय निर्माण की वर्तमान स्थिति, अंगना में शिक्षा के ऑनलाइन प्रविष्टि, राष्ट्रीय साधन सह एवं प्रावीण्य छात्रवृत्ति में भरे आवेदन की संख्यात्मक जानकारी, स्वच्छता पखवाड़े की जानकारी, सभी संकुल में सीएसी का नाम एवं मोबाइल नंबर, शाला प्रबंधन समिति की बैठक, कक्षा एक दो तीन की दर्ज संख्या संकुल वार, कला उत्सव के संबंध में चर्चा, उपचारात्मक शिक्षा के संबंध में चर्चा, प्राप्त आवंटन के संबंध में चर्चा, इंस्पायर अवार्ड की एंट्री आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा व चर्चा की गई।