रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: सुशील रामदास सहित चेम्बर ने दी राधेश्याम राठिया को जीत की बधाई

Raigarh News रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने रायगढ़ लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि हमारे लोकसभा को सरल व्यक्तित्व के रूप में जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाले सांसद मिले हैं। यह हमारे लोकसभा के लिए बहुत ही खुशी का विषय है। इससे जनता के समस्याओं का निराकरण बहुत तेजी से हो सकेगा। क्योंकि जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाला नेता ही हमारी समस्याओं से देश के संसद को अवगत करा सकता है।

Raigarh News
Raigarh News

Read more : Cg News: TI, SI समेत कई पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखिये लिस्ट

Raigarh News इसलिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज परिवार से प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल, पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल (चेम्बर) एवं एक्शन कमेटी के सदस्य मनोज बेरीवाल (टिम्बर), अशोक मित्तल, मनोज अग्रवाल (मां सेल्स), पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल (ऑटो), प्रदीप शृंगी, अशोक जैन, दिलीप अग्रवाल (मोनू), शैलेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल (बट्टीमार), विजय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, रवि अग्रवाल, अनिल गर्ग, कैलाश अग्रवाल (तुलसी), बजरंग महामिया, आनंद अग्रवाल (नहाड़िया), ओमप्रकाश मोदी (गुड्डू), मनोज अग्रवाल (होंडा), मुकेश अग्रवाल, हितेश सुनालिया, मनीष अग्रवाल (लैलूंगा), हीरा मोटवानी, आकाश गोयल, ललित बोंदिया, अखिल (आशाराम), मुकेश अग्रवाल (बरमकेला), रवि बजीड़िया, ऋषि ओझा, रवि सुरेका, बजरंग अग्रवाल (जुटमिल), डोलनारायण देवांगन, अशोक अग्रवाल (गांधीगंज), जय अग्रवाल, पवन अग्रवाल (घरघोड़ा), वेदप्रकाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल (किराना), नीरज अग्रवाल, पंकज गोयल (श्रीतारा) आदि ने जीत हेतु हृदय से बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button