Raigarh News: सुरक्षा के साथ सेवाभाव : राहगीरों की प्यास बुझाने चक्रधरनगर पुलिस ने लगाया शहीद हेमू कालाणी चौक और थाने के सामने प्याऊ…

Raigarh News *रायगढ़* । बढ़ती गर्मी से राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए चक्रधरनगर पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख शहीद हेमू कालाणी चौक (सिंग्नल चौक) और थाने के सामने प्याऊ लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है । प्रतिदिन दूर-दराज से इस ओर आमजन विभिन्न कार्यों से आते हैं, ऐसे में राहगीरों को ठंडे पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े, जिसे देखते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्याऊ लगाया गया है । थाने के स्टाफ प्रतिदिन प्याऊ में पानी की व्यवस्था की जा रही है जिससे आम नागरिक व राहगीर अपनी प्यास बुझा सकें और गर्मी से कुछ राहत पा सकें । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा बेसिक पुलिसिंग के समानांतर सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यों पर विशेष बल दिया जा रहा है । इसी तारतम्य “जन चेतना” के तहत आमजन को अपराधों के प्रति जागरूक किये जाने के साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा कई मानवीय कार्य किये जा रहे हैं ।
Also read RBI ने इन 4 बैंकों को लेकर लिया बड़ा फैसला, ग्राहकों पर होगा सीधा असर…



