रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: सीएसपी ने नरेश को जूस पिलाकर तोड़वाया आमरण अनशन…

Raigarh News रायगढ़, 24 मार्च। सहारा पीड़ित निवेशकों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बीते 4 रोज से अन्न-जल त्यागकर बैठे नरेश कंकरवाल ने आखिरकार आमरण अनशन समाप्त कर दिया है। सीएसपी ने जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया। सोमवार को सहारा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल से कलेक्टर चर्चा करेंगे।

शहर के गांधी प्रतिमा के पास हिन्दू शक्ति प्रमुख नरेश कंकरवाल विगत 21 मार्च की सुबह से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए थे। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश की मांग थी कि सहारा इंडिया के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी सम्पत्ति कुर्क करते हुए निवेशकों की भरपाई हो। साथ ही कलेक्टर अनशन स्थल पर आकर चर्चा करें, ताकि प्रशासन कैम्प लगाकर सहारा पीड़ितों का आवेदन लेकर कानूनी कार्रवाई कर सके। आमरण अनशन पर बैठे नरेश को सहारा पीड़ितों के अलावे विभिन्न वर्ग के लोगों का भी समर्थन मिलता रहा।

इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय अनशन स्थल पर गए तो शताधिक सहारा इन्वेस्टर्स का साथ मिलने पर नरेश ने प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा के बाद अन्न-जल लेने पर विचार करने की बात कहते हुए शाम 6 बजे उनको पुनः बुलाया। वहीं, शाम को जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल के साथ सीएसपी अभिनव उपाध्याय दुबारा गए तो नरेश पहले कलेक्टर से बात करने पर अड़े रहा।

 

Also Read 1 अप्रैल से Stock Market में बदल रहा है ये अहम न‍ियम …

Raigarh News गांधीप्रतिमा के समीप आरोप-प्रत्यारोप को देख वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी पहुंची। काफी गहमा-गहमी भरे माहौल में सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने नरेश को समझाया कि सहारा मामला ज्यूडिशियल है और रायगढ़ पुलिस 64 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए नए निवेशकों से आवेदन लिया जा रहा है। यही नहीं, एसडीएम से भी इस मामले में बातचीत चल रही है। वहीं, जब सीएसपी ने सहारा पीड़ितों के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को कलेक्टर से चर्चा कराने का भरोसा दिलाते हुए नरेश को जूस पिलाया, तब कहीं जाकर आमरण अनशन समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button