रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने शहर में चलाया गया सघन जांच अभियान

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News *रायगढ़* । बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्री सदानंद कुमार ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशों के अनुक्रम में आज शाम सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में ट्रैफिक, पुलिस लाइन तथा शहर के कोतवाली, जूटमिल, चक्रधरनगर, कोतरारोड़ थाने के बल द्वारा शहर में यातायात नियमों का उल्ल्घंन करने वाले वाहन चालकों व अवांछित तत्वों की गतिविधि पर लगाम कसने के इरादे से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाली थाने में सीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा स्टाफ को कार्रवाई से ब्रीफ कर टीम ने कोतवाली थानाक्षेत्र से चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया जो सभी मुख्य मार्ग, चौंक-चौराहों पर चलाया गया । चेकिंग अभियान के लिये पूर्व से करीब 20 चेक पाइंट चिहांकित किये गये थे जिसमें बल लगाया गया था ।

Read more: Raigarh News: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने अधिकारियों ने लिया ट्रांसपोर्ट यूनियन, स्कूल व एसईसीएल प्रबंधन के साथ संयुक्त बैठक

Raigarh News एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा चेकिंग दौरान मॉडिफाई साइलेंसर, तीन सवारी, बिना हेलमेट और मोबाइल और वाहन साथ चलाने वाले चालकों पर विशेष तौर से कार्रवाई का पाइंट दिया गया था । पुलिस ने बिना मानक के वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ कर यातायात नियमों के तहत जुर्माने की कार्रवाई की गई । कुछ वाहन चालकों को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया, पुलिस अधिकारियों द्वारा वाहनों के साइलेंसर भी चेक किये गये और वाहन चालकों को वाहन के कागजात दुरुस्त कर लेने कहा गया । सीएसपी रायगढ़ द्वारा जांच दौरान मोबाइल प्रयोग करते और हेलमेट रखकर उनका उपयोग नहीं करने वाले चालकों को कड़ी फटकार लगाये और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने की हिदायत दिये और बताये कि वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग करना शीर्ष यातायात उल्लंघन है, इसमें 1000 रूपये से 5000 रूपये का चालान कटेगा । आज चलाये गये अभियान मात्र तीन घंटें में एमव्ही एक्ट के तहत रिकार्ड 105 वाहन चालकों का जुर्माना किया जा चुका है जिसमें 39,500 रूपये का समन शुल्क काटा गया है, देर रात कार्रवाई में और भी इजाफा होगा । सीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा आम जानता से अपील किया गया है कि कृपया वाहन चलाते वक़्त बिलकुल भी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें एवं वैध दस्तावेज़ों के साथ ही वाहन का प्रयोग करें।

Related Articles

Back to top button