रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: सीईओ श्री मिश्रा ने ग्रामीण युवाओं को किया खेल सामग्री का वितरण

Raigarh News रायगढ़, 13 अक्टूबर 2022/ सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा द्वारा आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से ग्रामीण युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन हेतु खेल सामग्री प्रदान की गयी। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ श्री चन्द्राभूषण चौबे एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Read more:कोई भी होटल, रेस्टोरेंट सर्विस चार्ज के लिए उपभोक्ता को नहीं कर सकते बाध्य

Raigarh News: उल्लेखनीय है कि युवा सशक्तिकरण, युवा क्लब एवं युवा/महिला मंडलों को मजबूती प्रदान करना नेहरू युवा केन्द्र का मुख्य उद्देश्य है। जिसके तहत उन्हें आत्म-निर्भरता के लिए प्रशिक्षित करने जैसे कार्यक्रम संचालित किए जाते है। गांवों के युवा क्लब समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्य कर रहे है। युवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करना, उनके महत्व और क्षमता का विकास करना, जिससे कि वे आधुनिक भारत के एक उन्नतिशील और कुशल जिम्मेदार नागरिक बन सके। एक ऐसे वातावरण का निर्माण करने के लिए कार्य करना जिसमें सभी लोगों को बिना जाति, रंग, लिंग, या धर्म से पृथक राष्ट्र की सेवा में समान अवसर प्रदान हो सके। संसाधनों में आत्म निर्भरता का अनुसरण करना, रोजगार सृजन, शिक्षा और परिवार कल्याण जैसे उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र में कार्यक्रमों के विकास और वृद्धि के लिए कार्य करना। शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, सेवा और विविध आमदनी सृजन गतिविधियों को शामिल करना और उसका दायरा विस्तृत करते हुए महिलाओं को सशक्त बनाना है।

Related Articles

Back to top button