Raigarh News: सिंधी कालोनी पक्की खोली के “लक्ष्मी ट्रेडर्स” में चक्रधरनगर पुलिस की रेड

Raigarh News: *रायगढ* । एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से फटाके (विस्फोटक) का संग्रहण पर वैधानिक कार्यवाही करें । निर्देशों के पालन में नव पदस्थ थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा अपने स्टाफ व मुखबिर को क्षेत्र में सक्रिय कर फटाके का अवैध रूप से खरीदी, बिक्री पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है ।
Read more:Police Transfer : प्रधान आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर,यहां देखें किसे मिली कौन सी जगह
Raigarh News: इसी क्रम में आज दिनांक 17.10.2022 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी कालोनी पक्की खोली चक्रधरनगर का राजेश मटानी अपने चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स के होलसेल दुकान लक्ष्मी ट्रेडर्स में अवैध रूप से पटाखों का संग्रहण किया हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा थाने से उपनिरीक्षक संतरा चौहान, प्रधान आरक्षक लोमश राजपूत, सतीश पाठक, अरुणा चौरसिया आरक्षक चुरामणी गुप्ता, सुशील यादव को मौके पर जाकर तस्दीक करने का निर्देश दिए और स्वयं मौके के लिए रवाना हुए । मौके पर पुलिस टीम द्वारा दुकान में चॉकलेट बिस्किट के अलावा कार्टूनों में रखें विभिन्न प्रकार के फटाके पाया गया जिस संबंध में ट्रेडर्स के संचालक को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जिस पर राजेश मटानी असफल रहा । चक्रधर नगर पुलिस द्वारा दुकान में रखे *विभिन्न कंपनियों के फटाके कीमत करीब ₹1,50,000 का जप्त* किया गया है तथा *आरोपी राजेश मटानी पिता स्व्. भगवान दास मटानी उम्र 39 वर्ष सा. पक्की खोली सिंधी कालोनी थाना चक्रधरनगर* के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।



