रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: सिंघल प्लांट के सामने सायकल से गिरा युवक, हुई मौत….

Raigarh News रायगढ़, 9 जनवरी। बाजार से शराब पीकर सायकल चलाते हुए घर लौट रहे एक युवक की सिंघल प्लांट के सामने गिरने से मौत हो गई। यह हादसा पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस छानबीन कर रही है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तमनार थानांतर्गत ग्राम पेलमा में रहने वाला पंचराम सोनी आत्मज चंदन सोनी (35 वर्ष) मदिरापान का शौकीन था। रविवार रात तकरीबन 8 बजे पंचराम घर से यह कहते हुए सायकल लेकर निकला कि वह तराईमाल बाजार जा रहा है। तराईमाल पहुंचने पर युवक ने शराब सेवन किया। नशे की लत पूरी होने पर पंचराम रात लगभग 10 बजे घरवापसी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सिंघल प्लांट के सामने पहुंचते ही नशे में धुत्त युवक की सायकल इस कदर डगमगाई कि वह सम्हाल नहीं सका और गिर गया।

 

सायकल सहित गिरने से पंचराम के नाक से खून बहने लगा। ऐसे में जख्मी युवक को देखने लोहान की भीड़ लगने लगी तो सिंघल कंपनी के गार्ड ने पंचराम को पहचानते ही उसके परिजनों को फोनकर घटना की सूचना दी। तदुपरांत, आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर घायल युवक को रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। चिकित्सकों द्वारा रातभर सघन उपचार के बावजूद जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत पंचराम ने आखिरकार सोमवार सुबह लगभग 9 बजे दम तोड़ दिया।

 

Also Read Realme 10 हुआ भारत में लॉन्‍च, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स…..

 

Raigarh News       बहरहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Related Articles

Back to top button