"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Raigarh News: साप्ताहिक बाजार में स्टाइगर गोटी से जुआ खिलाने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: साप्ताहिक बाजार में स्टाइगर गोटी से जुआ खिलाने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

जुआरियों पर पूंजीपथरा पुलिस की जुआ एक्ट की कार्रवाई

Raigarh News *रायगढ़* । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को ग्राम तराईमाल और गेरवानी साप्ताहिक बाजार में स्टाईगर गोटी से जुआ खिलाने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी जिस पर थाना प्रभारी द्वारा कल दिनांक 25/02/2024 को थाने की टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया ।

Raigarh News
Raigarh News

Read more: Cg News : लोकसभा से पहले भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा,केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही यह योजना होगी रद्द

Raigarh News पूंजीपथरा पुलिस की टीम ने तराईमाल साप्ताहिक बाजार पर जुआडियान (1) दिलेश्वर ओगरे पिता दामोदर ओगरे उम्र 40 वर्ष निवासी मिट्ठुमुडा जुटमिल रायगढ़ (2) राकेश लहरे पिता स्व. मोतिराम उम्र 33 वर्ष निवासी जेलपारा रायगढ़ (3) अरूण बर्मन पिता स्व. उदय राम बर्मन उम्र 29 वर्ष सा0 जेलपारा रायगढ़ गेरवानी साप्ताहिक बजार पर जुआडियान (4) विक्की साव पिता रामलाल साव उम्र 23 वर्ष निवासी सोनूमुडा बजरंगपारा रायगढ़ (5) सुभाष यादव पिता स्व. बुधसेन यादव उम्र 34 वर्ष निवासी जेलपारा रायगढ़ (6) गंगाराम ओगरे पिता नवजीवन उम्र 24 वर्ष निवासी जुटमिल मौदहापारा रायगढ़ आरोपियों के फड एवं पास से जुमला 2440 रूपये और 6 स्टाईगर गोटी जप्त कर थाना पूंजीपथरा में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज, विनीत तिर्की और आरक्षक नरेंद्र पैंकरा शामिल थे ।

 

 

 

Related Articles

Back to top button