Raigarh News: साई कृपा ऑनलाईन सेंटर में बनता था रेलवे का अवैध ई-टिकट…

Raigarh News रायगढ़, 9 जनवरी। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के साई कृपा ऑनलाईन सेन्टर में रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। आरपीएफ ने चोरी छिपे बनाए 18 ई-टिकट, कम्प्यूटर सेट और मोबाइल फोन जब्त करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस की इस कार्रवाई से टिकट दलालों में हड़कम्प मच गया है।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि के ग्रेड दर्जा प्राप्त रायगढ़ रेलवे स्टेशन के अलावे कुछ लोगों द्वारा गुपचुप तरीके से ई-टिकट के कारोबार करने की शिकायत मुखबिरों से मिल रही थी। चूंकि, मंडल सुरक्षा आयुक्त ने रायगढ़ प्रवास के दौरान टिकट दलालों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे, लिहाजा आरपीएफ स्टॉफ पूरी तरह सतर्क है। ऐसे में सब इंस्पेक्टर अखिल सिंह को भनक लगी कि जूटमिल क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित साई कृपा ऑनलाईन सेंटर में कमीशन लेकर रेलवे ई-टिकट बनाने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है।
फिर क्या, एसआई अखिल सिंह एंड टीम ने सोमवार अपरान्ह लगभग 12 बजे पूर्व नियोजित तरीके से टीपी नगर जाकर साई कृपा ऑनलाईन सेंटर में दबिश दी तो वर्दीधारियों को आते देख दुकानदार की घिग्घी बंध गई। आरपीएफ टीम ने ऑनलाइन सेंटर के काउंटर में बैठे जूटमिल के वार्ड क्रमांक 42 भक्तिनडीपा निवासी अमित सिंह आत्मज प्रेमबिहारी सिंह (26 वर्ष) की मौजूदगी में दुकान के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जांच की तो वहां रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय का आखिरकार कच्चा चिट्ठा निकल गया।
Also Read Raigarh News: शीतलहर के कहर ने ली विक्षिप्त महिला की जान…
Raigarh News रेलवे पुलिस ने अमित के मोबाइल फोन से लेकर कम्प्यूटर सेट को खंगाला तो उसमें 2 पर्सनल यूजर आईडी से 10 और 8 यानी कुल 18 ऐसे ई-टिकट मिले, जिसे बगैर विधिवत अनुमति के 100 रुपए अतिरिक्त लेकर बनाया गया था। प्रेमबिहारी सिंह की दुकान में अमित द्वारा बनाए 18 रेलवे ई-टिकट की कीमत 16, 721.50 है और प्रति टिकट बनाने के पीछे वह कम से कम 100 रुपये बतौर कमीशन लेता था। वैध अनुज्ञप्ति पेश करने संबंधी नोटिस देने के बाद जब अमित कोई जवाब नहीं दे पाया तो आरपीएफ ने उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए 18 नग ई-टिकट, कम्प्यूटर सेट और मोबाइल फोन भी बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।



