रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: साइबर ठगों ने कोरियर सर्विस के नाम पर कॉल कर युवती से किये 1 लाख रूपये की ठगी

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 16.08.2022 को इंदिरानगर रायगढ़ में रहने वाली श्वेता यादव (29 साल) थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 12.08.2022 के सुबह इसके भाई के मोबाईल पर से कॉल आया जो Blue Dart courier service से बोल रहा हूं कहकर बताया कि “आपके पार्सल का पता गलत होने के वजह से आपका पार्सल आपको नहीं मिल पा रहा है, पता सुधार होते ही एक घंटे मे पार्सल मिल जाएगा” और पता सुधारने के लिए एक apk file मोबाइल पर भेजा गया जिसे डाउनलोड करने के बाद पता के साथ अकाउंट पिन नंबर की जानकारी और 2 Rs online जमा करने को कहा गया जिससे आनलाइन ही पता परिवर्तित हो जाएगा । ऑनलाइन जानकारी भरे जाने के बाद समय प्रकिया आगे नहीं बढ़ा, कुछ समय बाद अकाउंट से दो बार में 99,998 राशि काट लिया गया । उसके बाद तुरंत बैंक जाकर अकाउंट ब्लाक करवाया गया । थाना कोतवाली में रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर मोबाईल नंबर 768103XXXX के धारक पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button